Home Top 2 News Uttarakhand Forest Fire : उत्तराखंड में भीषण गर्मी से जंगलों में मची तबाही, अब तक सामने आई कई घटनाएं

Uttarakhand Forest Fire : उत्तराखंड में भीषण गर्मी से जंगलों में मची तबाही, अब तक सामने आई कई घटनाएं

by Live Times
0 comment
Uttarakhand Forest Fire

Uttarakhand Weather Updates : उत्तराखंड के कई हिस्सों में बारिश की वजह से गर्मी और जंगलों में लगी आग से राहत मिलने की उम्मीद है. मौसम विभाग के निदेशक विक्रम सिंह ने 06 मई को जानकारी दी कि राज्य में इस वक्त तापमान सामान्य से करीब 4 डिग्री ज्यादा है.

Uttarakhand Forest Fire : मई की शुरुआत से ही भीषण गर्मी का दौर देखने को मिल रहा है. ऐसे में मौसम विभाग के निदेशक बिक्रम सिंह ने कहा कि उत्तराखंड में दो-तीन दिनों से तापमान सामान्य से तीन से चार डिग्री ऊपर है. इसके चलते मैदानी इलाकों में तापमान 39 से 40 डिग्री और पहाड़ी इलाकों में 28 से 29 डिग्री हो गया है, जिसकी वजह से उत्तराखंड में 4 मई को जंगल में आग लगने की 18 घटनाएं हुईं, जिसमें 21.86 हेक्टेयर वन भूमि जलकर खाक हो गई.

बढ़ती गर्मी को लेकर देहरादून के मौसम विज्ञान केंद्र निदेशक विक्रम सिंह ने आगे और जगह की जानकारी देते हुए बताया कि काफी दिन से देवभूमि का तापमान तीन से चार डिग्री सामान्य से ऊपर है और इसकी वजह से कहीं ना कहीं मैदानी श्रेत्रों का तापमान ही है. जो करीब 39 से 40 के आस पास हो रहे हैं. इसी तरह हिल्स में देखें तो वहां पर भी 28 से 29 के आस पास और 2000 मीटर के आसपास थे.

तेज गर्मी से बेकाबू हुई जंगल की आग

चिलचिलाती गर्मी के कारण लोगों का दिन के समय घरों से बाहर निकलना भी मुश्किल हो रहा है. इस चिलचिलाती गर्मी के कारण जंगलों की आग भी बेकाबू हो रही है. पौड़ी जनपद के कंडोलिया के खेल विभाग के छात्रावास तक 05 मई की शाम को जंगलों की आग पहुंच गई. आग से हॉस्टल के एक कमरे में दो बेड जल गए गनीमत रही कि कोई बड़ी घटना नहीं घटी.

2024 में अब तक करीब 910 आग लगने की घटनाएं

जंगल की यह विकराल आग कमिश्नर आवास के तक पहुंच गई जबकि यहां से कुछ ही दूरी पर SSB भवन भी स्थित है. उत्तराखंड में इस फायर सीजन में अब तक 910 घटनाओं में 1144 हेक्टेयर वन क्षेत्र जल चुका है. सुलगते जंगलों की आग रिहाइशी क्षेत्रों तक पहुंचने के कारण संकट भी बढ़ गया है. मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक विक्रम सिंह के अनुसार सोमवार को देहरादून, उत्तरकाशी, चमोली और पिथौरागढ़ जिले के कुछ इलाकों में तेज गर्जना के साथ हल्की बारिश हो सकती है.

यह भी पढ़ेंः  ब्रेकिंग न्यूज़ से लेकर ताज़ा खबरों तक, भारत का टॉप हिंदी न्यूज़ चैनल

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?