Home मनोरंजन पसंद आई Rajkummar Rao और Wamiqa Gabbi की ‘भूल चूक मांफ?’ तो अब देख डालें ये 5 अनोखी रोमांटिक कॉमेडी फिल्में

पसंद आई Rajkummar Rao और Wamiqa Gabbi की ‘भूल चूक मांफ?’ तो अब देख डालें ये 5 अनोखी रोमांटिक कॉमेडी फिल्में

by Preeti Pal
0 comment
पसंद आई Rajkummar Rao और Wamiqa Gabbi की 'भूल चूक मांफ?' तो अब देख डालें ये 5 अनोखी रोमांटिक कॉमेडी फिल्में

Best Romantic Comedy Movies: वामिका गब्बी और राजकुमार राव की ‘भूल चूक मांफ’ लोगों को काफी पसंद आ रही है. ऐसे में आज आपके लिए कुछ शानदार कॉमेडी फिल्मों की लिस्ट लेकर आए हैं.

29 May, 2025

Best Romantic Comedy Movies: राजकुमार राव और वामिका गब्बी की फिल्म ‘भूल चूक मांफ’ लोगों को पसंद आ रही है. 23 मई को सिनेमाघरों में रिलीज हुई इस फिल्म में सीमा पाहवा, रघुबीर यादव और संजय मिश्रा जैसे कलाकार भी लीड रोल में हैं. अगर आपको राजकुमार और वामिका की ये रोमांटिक कॉमेड़ी पसंद आई तो आज आपके लिए कुछ और ऐसी ही फिल्मों की लिस्ट लाए हैं. आप इन्हें घर बैठे ओटीटी प्लेटफॉर्म पर देख सकते हैं.

Hasee to phasee

हंसी तो फसी

सिद्धार्थ मल्होत्रा, अदा शर्मा और परिणीति चोपड़ा स्टारर फिल्म ‘हंसी तो फसी’ साल 2014 में रिलीज हुई थी. विनील मैथ्यू के डायरेक्शन में बनी ये फिल्म नेटफ्लिक्स पर मौजूद है. आप इस रोमांटिक कॉमेडी फिल्म को पूरे परिवार के साथ देख सकते हैं.

Cheeni Kum

चीनी कम

अमिताभ बच्चन, तब्बू, परेश रावल, जोहरा सहगल स्टारर फिल्म ‘चीनी कम’ साल 2007 में रिलीज हुई थी. इस फिल्म में अमिताभ और तब्बू की खूबसूरत केमिस्ट्री आपका दिल जरूर जीत लेगी. आप इस फिल्म को जी5 पर एजॉय कर सकते हैं.

यह भी पढ़ेंः अगर आप भी सस्पेंस थ्रिलर फिल्मों के शौकीन हैं तो ये 5 शानदार मूवीज आपके लिए, एंड तक नहीं होगी ट्विस्ट की कमी

Tanu Weds Manu

तनु वेड्स मनु

साल 2011 की सुपरहिट फिल्म ‘तनु वेड्स मनु’ भी इस लिस्ट का हिस्सा है. इस रोमांटिक कॉमेडी फिल्म में कंगना रनौत, आर माधवन, जिमी शेरगिल, दीपक डोबरियाल और स्वरा भास्कर जैसे कलाकार आपका पूरा मनोरंजन करेंगे. आप इस फिल्म को कभी भी अमेजन प्राइम पर देख सकते हैं. इसके अलावा ये मूवी यूट्यूब पर फ्री में भी उपलब्ध है.

Mere Brother Ki Dulhan

मेरे ब्रदर की दुल्हन

साल 2011 में रिलीज हुई कैटरीना कैफ, इमरान खान और अली जाफर की फिल्म ‘मेरे ब्रदर की दुल्हन’ भी बेहतरीन रोमांटिक कॉमेडी फिल्म है. अली अब्बास जफर के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म को आप घर बैठे स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं.

dream girl

ड्रीम गर्ल

आयुष्मान खुराना और नुसरत भरूचा स्टारर फिल्म ‘ड्रीम गर्ल’ अगर आपने अभी तक नहीं देखी तो पहली फुरसत में देख डालिए. साल 2019 में रिलीज हुई इस फिल्म में विजय राज, अभिषेक बनर्जी, राज भंसाली और निधि बिस्ट जैसे कलाकार भी हैं. आप इस फिल्म को यूट्यूब पर देख सकते हैं.

यह भी पढ़ेंः Fahadh Faasil नहीं तो कौन होता ‘पुष्पा’ का भंवर सिंह! कोई और ही था मेकर्स की पहली पसंद

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?