Ara Double Murder: आरा के भोजपुर में मिठाई विक्रेता पिता प्रमोद कुशवाहा और उनके बेटे प्रियांशु की हत्या कर दी गई। इस डबल मर्डर से गांव में दहशत फैल गई है.
31 October, 2025
Ara Double Murder: बिहार विधानसभा चुनाव में अब कुछ ही दिन बच गए हैं. चुनाव से पहले बिहार में अपराध बढ़ रहा है. मोकामा में जनसुराज समर्थक दुलारचंद यादव की हत्या के बाद अब आरा में डबल मर्डर से दहशत फैल गई है. भोजपुर में मिठाई विक्रेता पिता प्रमोद कुशवाहा और उनके बेटे प्रियांशु की हत्या कर दी गई. बेलघाट गांव के पास सड़क के किनारे दोनों का शव मिला. पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस ने कहा कि दोनों की गोली मारकर हत्या की गई है. इस हत्याकांड से गांव में दहशत फैल गई.
शादी की तैयारियों में जुटे थे पिता-पुत्र
शुरुआती जांच के मुताबिक, मृतक प्रमोद महतो मिठाई की दुकान चलाते थे. प्रमोद महतो अपने बेटे के साथ शादी की तैयारियों में जुटे हुए थे. गुरूवार शाम को प्रमोद अपने बेटे के साथ खरीदारी करने बाजार निकले थे, लेकिन वे लौटकर घर नहीं पहुंचे. शुक्रवार को सुबह सड़क किनारे दोनों का शव मिला. पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं घटनास्थल से खाली कारतूस भी बरामद हुए हैं. इस घटना के बाद मृतक के घरवालों का रो-रोकर बुरा हाल है. शादी की तैयारियां में जुटा परिवार अब मातम मना रहा है.
लोकप्रिय थे मृतक प्रमोद महतो
ग्रामीणों का कहना है कि प्रमोद महतो स्थानीय स्तर पर काफी लोकप्रिय थे. उनकी मिठाई की दुकान में उनका बेटा प्रियांशु मदद करता था. लोगों का कहना है कि प्रमोद महतों का किसी के साथ कोई बैर नहीं था. अभी हत्या के पीछे की वजह साफ नहीं हो पाई है. पुलिस इसकी रंजिश में की गई हत्या के एंगल से भी जांच कर रही है. आरा एसपी ने बताया कि जांच के लिए विशेष टीम का गठन किया गया. आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे और पूछताछ जारी है.
चुनाव से पहले बढ़ी आपराधिक घटनाएं
बता दें, कल ही मोकामा में जनसुराज के समर्थक दुलारचंद यादव की हत्या का खबर सामने आई है और उसके अगले ही दिन आरा में पिता-पुत्र की बेरहमी से हत्या कर दी गई. चुनाव से पहले आपराधिक घटनाओं के बढ़ने से विपक्ष सरकार पर कानून व्यवस्था बिगाड़ने का आरोप लगा रहा है.
यह भी पढ़ें- मोकामा मर्डर में फंसे बाहुबली अनंत सिंह, दुलारचंद यादव की हत्या के आरोप में FIR दर्ज, जानें पूरा मामला
