Bihar Election Dates: आज शाम को बिहार विधानसभा चुनाव की तारीखों का एलान होगा. एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए, इन डेट्स की अनाउसमेंट होगी.
06 October, 2025
Bihar Election Dates: बिहार में सियासत का तापमान अब और बढ़ने वाला है. लंबे इंतजार के बाद आखिरकार आज चुनाव आयोग शाम 4 बजे बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की तारीखों का एलान करेगा. इस खबर के साथ ही पटना से लेकर दिल्ली तक सियासी हलचल तेज हो गई है.चुनाव आयोग ने पिछले दो दिनों तक बिहार में चुनावी तैयारियों की गहन समीक्षा की. मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार, चुनाव आयुक्त सुखबीर सिंह संधू और विवेक जोशी ने पटना में राज्य के बड़े अधिकारियों के साथ कई बैठकें कीं. इन बैठकों में सुरक्षा व्यवस्था, लॉजिस्टिक सपोर्ट और निष्पक्ष चुनाव सुनिश्चित करने के लिए तैयारियों पर चर्चा की गई.
सुरक्षा से सोशल मीडिया तक पर नजर
ज्ञानेश कुमार ने कहा कि हम बिहार में ऐसे चुनाव कराना चाहते हैं जो पारदर्शी, समावेशी और शांतिपूर्ण हों. वहीं, समीक्षा बैठक में चुनाव आयोग ने ईवीएम प्रबंधन, मतदान केंद्रों की व्यवस्था, मतदानकर्मियों के प्रशिक्षण और कानून व्यवस्था की तैयारियों पर भी चर्चा की. जिला निर्वाचन पदाधिकारियों और पुलिस अधीक्षकों को निर्देश दिए गए हैं कि वो सोशल मीडिया पर फैलने वाली अफवाहों और गलत जानकारी पर पैनी नजर रखें और ज़रूरत पड़ने पर तुरंत कानूनी कार्रवाई करें.
दलों ने रखी अपनी बातें
चुनाव से पहले आयोग ने सभी प्रमुख राजनीतिक दलों जैसे बीजेपी, जेडीयू, आरजेडी, कांग्रेस, सीपीआई(एमएल), आम आदमी पार्टी के साथ भी चर्चा की. कई दलों ने आयोग से अपील की कि चुनाव छठ पूजा के बाद कराए जाएं ताकि प्रवासी बिहारी अपने घर लौटकर मतदान कर सकें. जेडीयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा ने कहा कि पार्टी चाहती है कि मतदान एक ही चरण में छठ के तुरंत बाद कराया जाए. वहीं, बीजेपी ने भी इसी मांग का समर्थन किया और संवेदनशील क्षेत्रों में अर्धसैनिक बलों की तैनाती की मांग की ताकि मतदाता बिना डर के वोट डाल सकें.
यह भी पढ़ेंः छठ पूजा की तैयारी में जुटी दिल्ली सरकार, सनातनी परंपरा के तहत यमुना किनारे होगा भव्य आयोजन: CM
पिछली बार का हाल
बिहार विधानसभा चुनाव 2020 में 3 चरणों में मतदान हुआ था. इस बार कितने चरणों में चुनाव होंगे, ये आज शाम साफ हो जाएगा. वहीं, चुनाव आयोग ने 30 सितंबर को आखिरी मतदाता लिस्ट जारी की थी, जिसके मुताबिक, बिहार में अब कुल 7.42 करोड़ मतदाता हैं. मतदाता लिस्ट का विशेष पुनरीक्षण तय समय से पहले पूरा कर लिया गया था, जिससे इलेक्शन डेट्स की अनाउंसमेंट का रास्ता साफ हो गया।
एनडीए वर्सेस महागठबंधन
अपकमिंग चुनावों में मुकाबला मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली एनडीए और तेजस्वी यादव के महागठबंधन के बीच होने की संभावना है. इस समय 243 सदस्यीय विधानसभा में एनडीए के पास 131 सीटें हैं, जबकि महागठबंधन के पास 111.आज शाम 4 बजे जैसे ही चुनाव आयोग चुनावी बिगुल बजाएगा, बिहार की सियासत में हलचल और तेज हो जाएगी. इसके बाद हर गली-मोहल्ले में चर्चा होगी कि कौन बनेगा बिहार का नेता.
यह भी पढ़ेंः बिहार में चुनाव को लेकर आयोग तैयारः कहा- 22 वर्षों बाद राज्य में हुआ मतदाता सूची का शुद्धिकरण
