Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण में गुरुवार को दोपहर एक बजे तक 3.75 करोड़ मतदाताओं में से कुल 42.31 प्रतिशत ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया.
Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण में गुरुवार को दोपहर एक बजे तक 3.75 करोड़ मतदाताओं में से कुल 42.31 प्रतिशत ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. गोपालगंज जिले में अब तक का सबसे अधिक मतदान प्रतिशत 46.73 दर्ज किया गया. इसके बाद लखीसराय (46.37) और बेगूसराय (46.02) का स्थान रहा. कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा ने गुरुवार को कहा कि अगर बिहार विधानसभा चुनाव स्वतंत्र और निष्पक्ष तरीके से हुए तो एनडीए सरकार को उखाड़ फेंका जाएगा और उसकी जगह एक ऐसी सरकार आएगी जो गरीबों, महिलाओं और युवाओं के लिए काम करेगी. वाड्रा ने मोतीहारी में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए आरोप लगाया कि एनडीए सरकार बिहार के लोगों का कोई सम्मान नहीं करती, जिन्होंने देश के विकास में बहुत योगदान दिया है.
शांतिपूर्ण ढंग से हो रहा मतदान
उन्होंने कहा कि भाजपा नेता लोगों से विकास के लिए नहीं, बल्कि धर्म के नाम पर एनडीए को वोट देने का आग्रह करते हैं. अगर यह चुनाव स्वतंत्र और निष्पक्ष हुआ, तो बिहार के लोग इस सरकार को उखाड़ फेंकेंगे और गरीबों, महिलाओं और युवाओं के लिए काम करने वाली सरकार को वोट देंगे. राज्य में खराब बुनियादी ढांचे के लिए एनडीए सरकार की आलोचना करते हुए कांग्रेस नेता ने यह भी दावा किया कि बिहार में पिछले तीन वर्षों में 27 पुल ढह गए हैं. उधर, पहले चरण की 121 सीटों पर दोपहर एक बजे तक 42.31 प्रतिशत मतदान हुआ. निर्वाचन आयोग से प्राप्त जानकारी के अनुसार दोपहर 1 बजे तक औसतन 42.31 प्रतिशत मतदान हुआ. अब तक गोपालगंज जिले में सर्वाधिक 46.73 प्रतिशत वोटिंग हुई है, जबकि पटना में सबसे कम 37.72 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया है. अन्य जिलों में वैशाली में 42.60, समस्तीपुर में 43.03, बेगूसराय में 46.02, खगड़िया में 42.94, मुंगेर में 41.47, लखीसराय में 46.37, शेखपुरा में 41.23, नालंदा में 41.87, भोजपुर में 41.15, मधेपुरा में 44.16, सहरसा में 44.20, दरभंगा में 39.35, मुजफ्फरपुर में 45.41, सिवान में 41.20, सारण में 43.06 और बक्सर में 41.10 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया है. निर्वाचन आयोग के अनुसार मतदान शांतिपूर्ण ढंग से जारी है.
मतदान प्रक्रिया निष्पक्ष व पारदर्शीः चुनाव आयोग
भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार और पावर स्टार पवन सिंह ने गुरुवार सुबह अपने पैतृक गांव बड़हरा विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत जोकहरी पहुंचकर मतदान किया. वे सुरक्षा व समर्थकों के बीच मतदान केंद्र पर पहुंचे और बूथ संख्या 152 पर जाकर अपने मताधिकार का प्रयोग किया. मतदान के बाद उन्होंने लोगों से लोकतंत्र को मजबूत बनाने की अपील की. पवन सिंह ने कहा कि वोट सिर्फ एक अधिकार नहीं, बल्कि भविष्य निर्माण की सबसे मजबूत ताकत है. उन्होंने कहा कि हर मतदाता को विकास, शिक्षा, सड़क, स्वास्थ्य और क्षेत्र की बेहतरी को ध्यान में रखते हुए वोट करना चाहिए. मुख्य निर्वाचन कार्यालय ने कहा कि बिहार के सभी मतदान केंद्रों पर मतदान सुचारु रूप से हो रहा है. भारत का चुनाव आयोग यह सुनिश्चित करने के लिए सभी मानक प्रोटोकॉल का पालन कर रहा है कि मतदान प्रक्रिया निष्पक्ष, पारदर्शी और निर्बाध हो. इस तरह के भ्रामक प्रचार का कोई आधार नहीं है. एक अधिकारी ने कहा कि कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच 121 सीटों के लिए सुबह 7 बजे मतदान शुरू हुआ, यह शाम 5 बजे तक जारी रहेगा.
ये भी पढ़ेंः लालू के बाद बिहार में दो बेटों ने संभाला जिम्मा! तेजस्वी ने राघोपुर, तो तेज प्रताप ने महुआ में गाड़ा खूंटा
