Home राज्यBihar सीट नहीं मिलने पर राजभर का NDA को झटका, बिहार चुनाव में 153 सीटों पर उतारेगी अपना उम्मीदवार

सीट नहीं मिलने पर राजभर का NDA को झटका, बिहार चुनाव में 153 सीटों पर उतारेगी अपना उम्मीदवार

by Sanjay Kumar Srivastava
0 comment
Omprakash Rajbhar

Suheldev Bharatiya Samaj Party: बिहार विधानसभा चुनाव में सीट बंटवारे को लेकर नाराज जीतन राम मांझी के बाद अब यूपी में NDA की सहयोगी सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (SBSP) ने भी अपना अलग राग अलापा है.

Suheldev Bharatiya Samaj Party: बिहार विधानसभा चुनाव में सीट बंटवारे को लेकर नाराज जीतन राम मांझी के बाद अब यूपी में NDA की सहयोगी सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (SBSP) ने भी अपना अलग राग अलापा है. सीट न मिलने से निराश सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी ने सोमवार को घोषणा की कि वह बिहार में 153 सीटों पर चुनाव लड़ेगी. सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (SBSP) के राष्ट्रीय महासचिव अरविंद राजभर ने कहा कि पार्टी मंगलवार को पटना में एक संवाददाता सम्मेलन में बिहार चुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों का खुलासा करेगी. बलिया में एक कार्यक्रम के मौके पर पत्रकारों से बात करते हुए अरविंद राजभर ने कहा कि एसबीएसपी बिहार में 153 सीटों पर चुनाव लड़ेगी. पार्टी पिछले 19 वर्षों से बिहार में अपने संगठन का विस्तार कर रही है और विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से अपनी ताकत का प्रदर्शन कर रही है. कहा कि हमारा प्रयास बिहार में भी एनडीए को मजबूत करना था, क्योंकि हम उत्तर प्रदेश में एनडीए के साथ हैं. राजभर ने दावा किया कि भाजपा की बिहार इकाई ने एसबीएसपी की ताकत के बारे में एक नकारात्मक रिपोर्ट प्रदान की, जिसके परिणामस्वरूप एनडीए ने उन्हें कोई भी सीट देने से इनकार कर दिया.

रविवार तक किया इंतजार

उन्होंने बताया कि हम लंबे समय से अपनी चिंताओं को व्यक्त कर रहे हैं. 1 मई 2025 को हमने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को सूचित किया था. 5 मई को हमने बिहार में एक रैली की और भाजपा के वरिष्ठ नेताओं को बताया कि अगर एनडीए के साथ गठबंधन तय हो जाता है, तो हम साथ मिलकर चुनाव लड़ेंगे. अगर नहीं, तो हम अकेले चुनाव लड़ेंगे. उन्होंने आगे कहा कि पार्टी ने इस मामले को अंतिम रूप देने के लिए रविवार तक इंतज़ार किया. राजभर ने कहा कि हम अपनी ओर से कोई गलती नहीं करना चाहते थे, इसलिए हमने एनडीए के शीर्ष नेतृत्व के फैसले का इंतज़ार किया. अब हमने तय किया है कि एसबीएसपी बिहार में 153 सीटों पर चुनाव लड़ेगी. अन्य दलों के साथ संभावित गठबंधनों के बारे में पूछे जाने पर राजभर ने बताया कि रविवार से ही प्रयास चल रहे हैं. उन्होंने कहा कि हमें राष्ट्रीय जनता दल से पांच सीटों पर चुनाव लड़ने का प्रस्ताव मिला था, लेकिन हमने उसे अस्वीकार कर दिया है.

BJP और RJD के लोग संपर्क में

उन्होंने बताया कि उन्होंने झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और तेज प्रताप यादव से भी बात की है. एक सवाल के जवाब में राजभर ने स्पष्ट किया कि एसबीएसपी उत्तर प्रदेश में एनडीए के साथ बनी रहेगी और इस बात पर ज़ोर दिया कि उनका ध्यान बिहार में किसी को हराने या जीतने पर नहीं है. उन्होंने आगे कहा कि कोई भी जीते या हारे, हम अपने वोट इकट्ठा करेंगे. एसबीएसपी महासचिव ने यह भी दावा किया कि भाजपा और राष्ट्रीय जनता दल छोड़ने वाले लोग चुनाव लड़ने के बारे में पार्टी के साथ चर्चा कर रहे हैं. बिहार में दो चरणों में 6 और 11 नवंबर को चुनाव होंगे और 14 नवंबर को वोटों की गिनती होगी, जिसमें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली सत्तारूढ़ एनडीए सरकार का भाग्य और राजद व कांग्रेस सहित विपक्षी गुट द्वारा पेश की गई चुनौती का फैसला होगा. राजनीतिक रूप से महत्वपूर्ण राज्य में इस बार चुनाव में प्रशांत किशोर की जन सुराज पार्टी के रूप में एक तीसरी ताकत भी है. कार्यक्रम की घोषणा करते हुए मुख्य चुनाव आयुक्त कुमार ने कहा कि 243 सदस्यीय विधानसभा की 121 सीटों पर 6 नवंबर को चुनाव होंगे, जबकि शेष 122 निर्वाचन क्षेत्रों में 11 नवंबर को मतदान होगा. मतों की गिनती 14 नवंबर को होगी.

ये भी पढ़ेंः बिहार चुनावः झारखंड सीमा पर सख्त पहरा, नकदी और शराब की तस्करी रोकने के लिए 24×7 चौकसी

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?