Purnia accident: पूर्णिया के स्टेशन प्रबंधक मुन्ना कुमार ने बताया कि घटना कटिहार-जोगबनी रेलखंड पर सुबह करीब 4 बजे हुई. कुमार ने कहा कि कुछ युवा पटरी पार करने की कोशिश कर रहे थे.
Purnia accident: बिहार के पूर्णिया जिले में शुक्रवार को पटरी पार करते समय वंदे भारत ट्रेन की चपेट में आने से चार लोगों की मौत हो गई और एक अन्य घायल हो गया. पूर्णिया जंक्शन के स्टेशन प्रबंधक मुन्ना कुमार ने बताया कि यह घटना कटिहार-जोगबनी रेलखंड पर सुबह करीब 4 बजे हुई. कुमार ने कहा कि कुछ युवा पटरी पार करने की कोशिश कर रहे थे. अंधेरा होने और बादल छाए होने के कारण वे समय पर तेज़ गति से आ रही ट्रेन को नहीं देख पाए. उन्होंने बताया कि एकमात्र जीवित बचे व्यक्ति को इलाज के लिए पूर्णिया मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है. बताया जाता है कि मृतकों की उम्र 14 से 18 वर्ष के बीच थी. आसपास के लोगों की भीड़ जुट गई. इधर, सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई. पुलिस ने चार युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
इलाके में चीख-पुकार और कोहराम
घायल का इलाज पूर्णिया जीएमसीएच में चल रहा है. स्थानीय लोगों का कहना था कि कटिहार जोगबनी रेलखंड के कसबा जबनपुर के पास शुक्रवार सुबह करीब साढ़े चार बजे वंदे भारत ट्रेन की चपेट में आने से पांच लोग कट गए. ट्रेन की रफ्तार इतनी तेज थी कि लोगों को संभलने या भागने तक का कोई मौका नहीं मिला. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि चार लोगों के शव क्षत-विक्षत अवस्था में ट्रैक पर पड़े मिले. घटना के तुरंत बाद इलाके में चीख-पुकार और कोहराम मच गया. हादसे में जान गंवाने वाले किसी भी मृतक की पहचान खबर लिखे जाने तक नहीं हो सकी है. स्थानीय लोगों का कहना है कि प्रतीत हो रहा है कि पांचों युवक दुर्गापूजा का मेला देखकर लौट रहे थे. इसी दौरान हादसा हुआ है.
दशहरा मेला देखकर लौट रहे थे युवक
हादसा पुलिस के लिए यह एक बड़ी चुनौती बनी हुई है. गंभीर रूप से घायल एकमात्र व्यक्ति को आननफानन में पूर्णिया मेडिकल कॉलेज सह अस्पताल में भर्ती कराया गया है. डॉक्टर्स की टीम उसकी जान बचाने की हरसंभव कोशिश कर रही है, लेकिन हालत चिंताजनक बनी हुई है. कटिहार-जोगबनी रेलवे ट्रैक पर मौत का मंजर देख लोग सहम गए. घटनास्थल पर मौजूद हर कोई दुखी था. यह लोग वंदे भारत ट्रेन शुरु होने से जितना उत्साहित थे, आज इस हादसे के बाद उतना ही दुखी भी हैं. क्योंकि चार युवकों की जिंदगी इस ट्रेन की चपेट में आने से खत्म हो गई. स्थानीय लोगों का कहना है कि पांच युवक दशहरा मेला देखकर लौट रहे थे. उन्हें अंदाजा नहीं था कि रेलवे ट्रैक पार करते वक्त ऐसा हो जाएगा.
ये भी पढ़ेंः गुरुग्राम में लिव-इन पार्टनर की हत्या के आरोप में हरियाणा पुलिस का एक कॉन्स्टेबल गिरफ्तार
