Karwa Chauth 2025: इस साल करवा चौथ का त्योहार 10 अक्टूबर को है. इस मौके पर महिलाएं अपने पति की लंबी उम्र के लिए व्रत रखती हैं. ऐसे में इस खास मौके पर आप अपनी पत्नी को ये खास गिफ्ट्स दें सकते हैं.
Karwa Chauth 2025: हर साल महिलाएं करवा चौथ का व्रत अपनी पति की लंबी उम्र के लिए रखती हैं. यह दिन उनके लिए बेहद खास होता है. इस दिन महिलाएं शिव-पार्वती और करवा माता की पूजा करती हैं. इस दौरान वह 16 शृंगार कर खूब सजती सवरती है और पूरे दिन निर्जला व्रत करती हैं. इस साल करवा चौथ का 10 अक्टूबर को सेलिब्रेट किया जाएगा. ऐसे में आप इस खास मौके पर अपनी पत्नी को कुछ खास उपहार दे सकते हैं जो काफी शुभ माने जाते हैं.
करवा चौथ पूजा मुहूर्त
इस बार कार्तिक माह की कृष्ण चतुर्थी तिथि 9 अक्टूबर को रात 10 बजकर 54 मिनट पर शुरू हो जाएगा. वहीं इसका समापन 10 अक्टूबर को शाम 7 बजकर 38 मिनट पर होगा. ऐसे में उदया तिथि को देखते हुए करवा चौथ का व्रत शुक्रवार, 10 अक्टूबर को किया जाएगा. इस दौरान दो शुभ मुहूर्त बन रहे हैं- करवा चौथ पूजा मुहूर्त – शाम 5 बजकर 57 मिनट से शाम 7 बजकर 11 मिनट तक और करवा चौथ के दिन चंद्रोदय – रात 8 बजकर 13 मिनट पर.
यह भी पढ़ें: Maha Navami Shubh Muhurat : महानवमी पर इस तरह करें पूजा-अर्चना, मां दुर्गा होंगी प्रसन्न; जानें हवन और कन्या पूजन…
अपनी पत्नी को जरूर दें ये गिफ्ट्स
आप करवा चौथ के खास मौके पर अपनी पत्नी को उपहार के तौर पर गोल्ड या चांदी से बनी कोई ज्वैलरी जैसे अंगूठी, चेन या पायल दें सकते हैं. ऐसा करना बहुत ही शुभ माना जाता है. इसके साथ ही आप करवा चौथ पर अपनी पत्नी को सुगंधित फूल या इत्र भी गिफ्ट्स कर सकते हैं.
ड्रेस भी कर सकते हैं गिफ्ट
इस दिन अगर आप अपनी पत्नी को करवा चौथ के मौके पर कोई ड्रेस गिफ्ट करना चाहते हैं तो इसके लिए रेड या पिंक कलर चुनना चाहिए. करवा चौथ सुहागिनों का पर्व है. ऐसे में लाल रंग को इस दिन के लिए काफी शुभ माना जाता है. इस दिन पर काले रंग के कपड़े गिफ्ट करने से बचना चाहिए.
यह भी पढ़ें: Pradosh Vrat 2025 : इस बार कब है प्रदोष व्रत, 4 या 5 अक्टूबर कब किया जाएगा सेलिब्रेट,जान लें शुभ…
