India vs West Indies 1st Test: वेस्टइंडीज के खिलाफ रवींद्र जडेजा ने शानदार पारी खेली है. चौथा सिक्स जड़ते ही उन्होंने अपनी 79 छक्के पूरे कर लिए हैं जिसके बाद से उन्होंने इस खिलाड़ी का रिकॉर्ड तोड़ दिया है.
India vs West Indies 1st Test: भारत और वेस्टइंडीज के बीच पहले टेस्ट मुकाबला खेला जा रहा है. इस दौरान भीरतीय टीम के बल्लेबाज शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं. टीम ने अभी तक 4 विकेट के नुकसान पर 326 रन बना लिए हैं और उसकी कुल बढ़त 164 रनों की हो गई है. अब टीम के लिए ध्रुव जुरेल और रवींद्र जडेजा क्रीज पर मौजूद हैं. ये दोनों प्लेयर्स अच्छी बल्लेबाजी कर रहे हैं.
रवींद्र जडेजा थाला से निकले आगे
इस दौरान टूर्नामेंट में रवींद्र जडेजा ने वेस्टइंडीज के खिलाफ शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया है. उन्होंने 75 गेंदों में कुल 50 रन बनाए हैं, जिसमें 3 चौके और 4 छक्के शामिल हैं. मैच में 4 छक्के लगाते ही उन्होंने भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के जड़ने के रिकॉर्ड में महेंद्र सिंह धोनी को पीछे छोड़ दिया है. जडेजा के नाम अब टेस्ट में 79 छक्के हो गए हैं जबकि धोनी ने टेस्ट क्रिकेट में 78 छक्के लगाए थे.
यह भी पढ़ें: वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट में खूब चमके बुमराह, भारत में ऐसा करने वाले बने पहले गेंदबाज
जडेजा से आगे ये खिलाड़ी
बता दें कि टेस्ट क्रिकेट में अब छक्के लगाने में सिर्फ तीन भारतीय बल्लेबाज ही जडेजा से आगे हैं. उनमें ऋषभ पंत, वीरेंद्र सहवाग और रोहित शर्मा (88 छक्के) का नाम शामिल है. भारत के लिए टेस्ट में सबसे ज्यादा सिक्सर संयुक्त रूप से पंत और सहवाग ने लगाए हैं. इनके नाम 90-90 छक्के दर्ज हैं.
जडेजा का टेस्ट रिकॉर्ड
गौरतलब है कि रवींद्र जडेजा ने भारतीय टीम के लिए टेस्ट क्रिकेट में साल 2012 में डेब्यू किया था और इसके बाद से ही वह टीम के अहम खिलाड़ी बने हुए हैं. उन्होंने अभी तक टेस्ट क्रिकेट में भारत के लिए 86 टेस्ट मैचों में 3936 रन बनाए हैं, जिसमें 5 शतक और 28 अर्धशतक शामिल हैं. इसके अलावा वह 330 विकेट भी ले चुके हैं.
यह भी पढ़ें: मीराबाई चानू ने वर्ल्ड चैंपियनशिप में जीता सिल्वर मेडल, जीत के साथ ये रिकॉर्ड किया अपने नाम
