NDA Will Announce Seat Sharing Soon : बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टियों ने कमर कस ली है. वहीं, NDA में सीट शेयरिंग को लेकर आज एलान किया जा सकता है.
NDA Will Announce Seat Sharing Soon : नवंबर के महीने में बिहार में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. इस दौरान सभी पार्टियों के बीच बैठकों का दौर जारी है. सीट शेयरिंग को लेकर कई उलझनें भी दिखाई दे रही हैं. इस कड़ी में बिहार NDA में सीटों का बंटवारा लगभग पूरा हो चुका है और ऐसा माना जा रहा है कि इसका एलान आज किया जा सकता है. BJP अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने बताया कि घटक दलों के बीच सहमति बन गई है. उन्होंने यह भी दावा किया कि महागठबंधन में जल्द ही भगदड़ मचने वाली है, क्योंकि कई नेता BJP में शामिल होने वाले हैं.
बिहार में कुल 243 सीटों पर होंगे चुनाव
यहां पर बता दे कि बिहार में दो चरणों में होंगे जो 6 नवंबर और 11 नवंबर, जबकि मतगणना 14 नवंबर को होगी. इसके साथ ही राजनीतिक दलों ने कमर कस ली है. राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA ) ने बिहार विधानसभा चुनावों के लिए सीटों के बंटवारे को अंतिम रूप दे दिया है. बिहार की 243 सीटों में से 240 पर सहमति बन गई है, जबकि बाकी 3 सीटों पर नीतीश कुमार की जनता दल यूनाइटेड (JDU), भारतीय जनता पार्टी (BJP ) और चिराग पासवान की लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के बीच बातचीत जारी है.
यह भी पढ़ें: अनंत सिंह ने किया चुनाव लड़ने का एलान, इस सीट से करेंगे नामांकन; जानें क्या रहा है इतिहास
चिराग पासवान ने मीडिया से की बात
मीडिया से बात करते हुए चिराग पासवान ने पहली बार सीट शेयरिंग को लेकर बात की. उन्होंने कहा कि बिहार विधानसभा चुनावों से पहले NDA गठबंधन में सीट बंटवारे को लेकर एक सकारात्मक खबर सामने आई है. उन्होंने आगे कहा कि उनकी BJP के साथ बातचीत बहुत सकारात्मक रही है. उन्होंने सीटों के अलावा गठबंधन की हर छोटी-बड़ी बात पर विस्तार से चर्चा जारी रहने की बात कही.
पीएम मोदी का भी किया जिक्र
मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए चिराग पासवान ने कहा कि बहुत ही सकारात्मक बात हुई है और अब भी बात हो रही है. आपको जिस बात का इंतजार है, वो भी बहुत जल्द होगा. हमलोग सीट के अलावा सभी चीजों पर विस्तार से बात कर रहे हैं, जिससे गठबंधन में कोई दिक्कत का सामना न करना पड़े. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जिक्र करते हुए कहा कि जहां हमारे पीएम हैं, वहां मुझे अपने सम्मान के बारे में सोचने की जरूरत नहीं है.
यह भी पढ़ें: Seat Sharing : सीट शेयरिंग पर पहली बार बोले चिराग पासवान, पीएम मोदी का भी किया जिक्र
