Congress leader Sachin Pilot: कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने आरोप लगाया कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का सत्ता और कुर्सी प्रेम राज्य की जनता से कहीं ज़्यादा है.
Congress leader Sachin Pilot: कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने आरोप लगाया कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का सत्ता और कुर्सी प्रेम राज्य की जनता से कहीं ज़्यादा है. पटना में पत्रकारों से बात करते हुए पायलट ने यह भी कहा कि विधानसभा चुनाव नतीजों के बाद बिहार में भाजपा की बैसाखी छीन ली जाएगी. पायलट ने कहा कि अपने 400 पार के दावे के उलट भाजपा 2024 के लोकसभा चुनाव में 250 सीटें भी हासिल नहीं कर पाई. उसे केंद्र में सरकार बनाने के लिए बिहार और आंध्र प्रदेश की बैसाखियों पर निर्भर रहना पड़ा. उन्होंने आरोप लगाया कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भाजपा के आगे बेबस हो गए हैं. पायलट ने कहा कि ये वही नीतीश कुमार हैं, जिन्होंने नरेंद्र मोदी को कटघरे में खड़ा कर दिया था. अब मुख्यमंत्री की कुर्सी के मोह ने उन्हें बेबस कर दिया है. कांग्रेस नेता पायलट ने कहा कि एनडीए नेता जिस ‘डबल इंजन’ की बात करते रहते हैं, वह सभी मोर्चों पर विफल हो गया है.
नीतीश शासन में नहीं हुआ विकास
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए उन्होंने सवाल किया कि मोदी जी ने बिहार में रोड शो किया. लेकिन उन्होंने बिहार के संबंध में कितने वादे पूरे किए हैं. कहा कि 1.25 लाख करोड़ का पैकेज लागू करना, निवेश लाना, रोजगार सुनिश्चित करना और किसानों की आय दोगुनी करना जैसे वादे पूरे किए. उन्होंने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री ने जिन सड़कों पर रोड शो किया, वे वही सड़कें हैं, जिस पर बेरोजगारी और अन्य मुद्दों के खिलाफ प्रदर्शन करने पर छात्रों को पीटा गया था. एनडीए के चुनाव घोषणापत्र का हवाला देते हुए पायलट ने आरोप लगाया कि गठबंधन नए झूठे वादे करके लोगों को गुमराह कर रहा है, जबकि पुराने आश्वासन अभी भी अधूरे हैं. उन्होंने कहा कि एनडीए के पास पिछले 20 वर्षों में बिहार के विकास के लिए काम करने का अवसर था, लेकिन वह ऐसा करने में विफल रहा है. एनडीए नए वादे करता रहता है.
पलायन और बेरोजगारी से जूझ रहा राज्य
उन्होंने दावा किया कि बिहार पलायन और बेरोजगारी से जूझ रहा है और केवल सरकार में बदलाव ही लोगों को इस स्थिति से उबार सकता है. पायलट ने आश्वासन दिया कि महागठबंधन ने अपने घोषणापत्र में जो भी वादे किए हैं, उन्हें पूरा किया जाएगा. नौकरी के वादे के बारे में उन्होंने कहा कि अगर दृढ़ संकल्प हो तो युवाओं को व्यापक रोजगार उपलब्ध कराना संभव है. उन्होंने विश्वास जताया कि बिहार विधानसभा चुनाव में महागठबंधन आसानी से बहुमत का जादुई आंकड़ा पार कर लेगा. मोकामा से जदयू उम्मीदवार अनंत सिंह की गिरफ्तारी पर पायलट ने कहा कि जनता के दबाव के कारण गिरफ्तारी हुई है. यह कोई अकेली घटना नहीं है. इन घटनाओं के लिए सीधे तौर पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जिम्मेदार हैं.
ये भी पढ़ेंः सहरसा रैली में प्रियंका गांधी का हमलाः कहा- रोजगार के लिए बिहार के युवा कर रहे पलायन
