Home Latest News & Updates छत्तीसगढ़ के बीजापुर में सुरक्षाकर्मियों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, मारे गए 12 लाख के 3 इनामी नक्सली

छत्तीसगढ़ के बीजापुर में सुरक्षाकर्मियों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, मारे गए 12 लाख के 3 इनामी नक्सली

by Live Times
0 comment
Bijapur Naxalite Encounter

Bijapur Naxalite Encounter: छत्तीसगढ़ के बीजापुर में रक्षाकर्मियों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ में तीन नक्सली मारे गए, जिनके ऊपर 12 लाख का इनाम था.

19 December, 2025

Bijapur Naxalite Encounter: छत्तीसगढ़ के बीजापुर में सुरक्षाकर्मियों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई है. इस मुठभेड़ में एक महिला समेत तीन नक्सली मारे गए हैं, जिनके ऊपर 12 लाख रुपए का इनाम था. नक्सलियों की पुख्ता जानकारी मिलने पर डिस्ट्रिक्ट रिजर्व गार्ड की टीम ने आज सुबह सर्च ऑपरेशन शुरू किया. दोनों ओर से फायरिंग हुई, जिसमें तीन नक्सली मारे गए.

जारी है अभियान

एएसपी चंद्रकांत गर्वना ने पुलिस मुठभेड़ की पुष्टी की. उन्होंने कहा कि अभियान अभी जारी, जिसके चलते ज्यादा जानकारी नहीं दी जा सकती. अभियान खत्म होने के बाद विस्तृत जानकारी दी जाएगी. पुलिस ने पहले बताया था कि गुरुवार को सुकमा जिले में सुरक्षाकर्मियों के साथ मुठभेड़ में एक महिला सहित तीन नक्सली मारे गए थे, जिन पर कुल 12 लाख रुपये का इनाम था. उन्होंने आगे बताया कि अभी भई रुक-रुक कर गोलीबारी जारी है, आगे और भी नक्सली मारे जाने की संभावना है.

मारा गया हिडमा

बता दें, छत्तीसगढ़ में नक्सलवाद के खिलाफ सुरक्षाबल लगातार सर्च ऑपरेशन चला रहा है. कुछ दिन पहले ही एनकाउंटर में एक करोड़ का इनामी नक्सली हिडमा मारा गया था. माडवी हिडमा कुख्यात नक्सली कमांडर था, जो 19 नवंबर को अपनी पत्नी और अन्य नक्सलियों समेत मारा गया. हिडमा ने 2010 में 76 सीआरपीएफ के जवानों का मारा था, इसलिए हिडमा का मारा जाना छत्तीसगढ़ में नक्सलवाद खत्म करने के अभियान में एक बड़ी सफलता है.

आत्मसमर्पण कर रहे नक्सली

केंद्र सरकार नक्सलवाद खत्म करने के लिए तेजी से अभियान चला रही है. गृहमंत्री अमिश शाह ने वादा किया है कि 31 मार्च, 2026 तक भारत नक्सलवाद से मुक्त हो जाएगा, जिस दिशा में आए दिन बीजापुर समेत कई जगहों पर सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है. इसके अलावा सुरक्षाबल नक्सलियों को आत्मसमर्पण करने के लिए और एक नई जिंदगी जीने के लिए प्रेरित कर रहे हैं. अकेले 2025 में, 317 नक्सलियों (जिनमें टॉप लीडर भी शामिल थे) को मार गिराया गया 800 से ज़्यादा को गिरफ्तार किया गया और लगभग 2,000 ने सरेंडर कर दिया, जिससे नक्सलियों को बड़ा झटका लगा है.

यह भी पढ़ें- Red Fort ब्लास्ट केस में बड़ा अपडेट, उमर का करीबी गिरफ्तारी; अब सलाखों के पीछे हैं इतने आतंकी

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?