Bollywood in 2026: 2026 बॉलीवुड के लिए स्टार पावर और बड़े प्रोजेक्ट्स से भरा रहने वाला है. ऐसे में आज आपके लिए नए साल मे आने वाले बिग प्रोजेक्ट्स की लिस्ट लाए हैं.
19 December, 2025
Bollywood in 2026: बॉलीवुड के लिए 2026 काफी खास होने वाला है. लंबे ब्रेक और सोच-समझकर चुनी गई फिल्मों के बाद, इंडस्ट्री के कई बड़े स्टार्स एक बार फिर सिल्वर स्क्रीन पर छाने के लिए तैयार हैं. शाहरुख खान, रणबीर कपूर, आलिया भट्ट, दीपिका पादुकोण और श्रद्धा कपूर जैसे ए लिस्टर्स 2026 में सिनेमाघरों में बड़ा धमाका करने वाले हैं. यही वजह है कि आज हम आपके लिए अगले साल रिलीज़ होने वाली बड़ी फिल्मों की एक छोटी लाए हैं.

शाहरुख खान
2023 में ‘पठान’, ‘जवान’ और ‘डंकी’ जैसी फिल्मों से बॉक्स ऑफिस पर धमाका करने के बाद शाहरुख खान ने 2024 और 2025 में थिएटर से दूरी बनाए रखी. इस बीच उन्होंने अपनी अगली चाल सोच-समझकर चली. बेटे आर्यन खान की सीरीज में एक स्पेशल अपीयरेंस के अलावा शाहरुख किसी फिल्म में नजर नहीं आए अब 2026 में उनकी अगली फिल्म ‘किंग’ रिलीज होने वाली है, जिसे लेकर फैंस में जबरदस्त एक्साइटमेंट है.

रणबीर कपूर
‘एनिमल’ की जबरदस्त सक्सेस के बाद रणबीर कपूर के फैंस उनकी अगली फिल्म का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं. हालांकि, 2025 में उन्होंने अपना ज्यादातर टाइम बड़े प्रोजेक्ट्स की शूटिंग में लगाया. काफी टाइम से रणबीर ‘रामायण’ और ‘लव एंड वॉर’ जैसी फिल्मों की शूटिग में बिज़ी चल रहे हैं. उनकी ‘रामायण’ अगले साल दीवाली पर रिलीज होगी, जो रणबीर के करियर की सबसे बड़ी फिल्मों में से एक मानी जा रही है.
यह भी पढ़ेंः Dhurandhar की आंधी में टली Ikkis, अब नए साल में गूंजेगा ‘भारत माता की जय’ का नारा

आलिया भट्ट
आलिया भट्ट बॉलीवुड की सबसे टैलेंटड एक्ट्रेसेस में गिनी जाती हैं. हालांकि, 2025 में उनकी कोई भी फिल्म सिनेमाघरों में नहीं आई. 2024 के बिजी ईयर के बाद आलिया ने थोड़ा स्लो डाउन करने का फैसला किया और चुनिंदा प्रोजेक्ट्स पर ही काम किया. साल 2026 में उनकी फिल्म ‘अल्फा’ रिलीज के लिए तैयार है, जिससे वो यशराज फिल्म्स के स्पाई यूनिवर्स का हिस्सा बन रही हैं.

दीपिका पादुकोण
दीपिका पादुकोण भी 2025 में थिएटर से दूर रहीं, लेकिन 2026 उनके लिए बहुत खास होने वाला है. वह शाहरुख खान की ‘किंग’ और एटली की फिल्म ‘AA22XA6’ में अल्लू अर्जुन के साथ नजर आएंगी. इन दोनों फिल्मों को लेकर इंडस्ट्री और ऑडियन्स में जबरदस्त क्रेज है.

श्रद्धा कपूर
2024 में ‘स्त्री 2’ की सक्सेस के बाद श्रद्धा कपूर ने भी 2025 में पूरा ब्रेक लिया. इस दौरान उन्होंने स्क्रिप्ट पढ़ने और कंटेंट-ड्रिवन प्रोजेक्ट्स पर ध्यान दिया. अब वो लक्ष्मण उतेकर की फिल्म ‘ईठा’ में नजर आएंगी, जो फेमस लावणी डांसर विठाबाई नारायणगांवकर की लाइफ से इंस्पायर होगी. श्रद्धा की ये फिल्म 2026 में रिलीज़ होगी.

रणवीर सिंह
अपनी फिल्म ‘धुरंधर’ से लोगों के दिलों में खास जगह बनाने वाले रणवीर सिंह अगले साल भी बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने की तैयारी में हैं. दरअसल, ‘धुरंधर’ का सीक्वल 19 मार्च, 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज़ हो रही है. अदित्य धर के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म का क्रेज इतना है कि लोग ‘धुरंधर 2’ को देखने के लिए अभी से बेकरार हैं.
यह भी पढ़ेंः Shahrukh Khan से Alia Bhatt तक, 2025 के रेड कार्पेट पर इन भारतीय स्टार्स का रहा जलवा
