Home अपराध Delhi Murder News: रोड-रेज में कैब ड्राइवर की गोली मारकर हत्या, एक भिखारी को भी लगी गोली

Delhi Murder News: रोड-रेज में कैब ड्राइवर की गोली मारकर हत्या, एक भिखारी को भी लगी गोली

by Rashmi Rani
0 comment
Delhi Cab Driver Murder: रोड रेज में कैब ड्राइवर की गोली मारकर हत्या, एक भिखारी को भी लगी गोली

Delhi Murder News: दिल्ली में लाल किले के समीप रविवार देर रात कथित रोड-रेज में 36 साल के कैब ड्राइवर की गोली मारकर हत्या कर दी गई.

15 April, 2024

Delhi Murder News: दिल्ली में लाल किले के समीप रविवार देर रात कथित रोड-रेज में 36 साल के कैब ड्राइवर की गोली मारकर हत्या कर दी गई, जबकि 15 साल का बच्चा गोली लगने से घायल हो गया.पुलिस के मुताबिक सोमवार रात करीब दो बजे एलएनजेपी अस्पताल से सूचना मिली थी कि जाकिर नगर के रहने वाले मोहम्मद साकिब और पलवल के 15 साल के बच्चे लव कुश को गोली लगने के बाद भर्ती कराया गया है. वहीं, अस्पताल में इलाज के दौरान कैब ड्राइवर साकिब की मौत हो गई.

कैब चालक और ई-रिक्शा चालक के बीच हुई थी बहस

पुलिस ने इस मामले में बताया कि जांच में पता चला कि देर रात करीब 12 बजे कोडिया पुल से छत्ता रेल क्रॉसिंग जा रही कैब कथित तौर पर एक ई-रिक्शा से टकरायी जिसके बाद कैब चालक और ई-रिक्शा चालक के बीच बहस शुरू हो गई. उन्होंने बताया कि दो लोगों ने कैब चालक साकिब को जबरन उसकी गाड़ी से बाहर घसीटा पुलिस अधिकारी ने कहा कि जब आसपास से गुजर रहे लोग इकट्ठा होने लगे तो कैब चालक ने एक हमलावर को पकड़ लिया. उन्होंने बताया कि इसके बाद हमलावरों में से एक ने साकिब और एक अन्य व्यक्ति लव कुश पर गोली चला दी. बता दें कि लव कुश भीख मांग वहां से गुजारा रहा था.

डीसीपी ने बताया कि हमलावरों पर आईपीसी की धारा 302, 307 और आर्म्स एक्ट में एफआईआर दर्ज की गई है. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस आगे की जांच कर रही है. घटनास्थल की फॉरेंसिक जांच की गयी है.

यह भी पढ़ें – राज्यों की खबरें, क्षेत्रीय समाचार, क्षेत्रीय ताज़ा खबरें, राज्य हिंदी समाचार

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?