1 Fabruary 2024
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आठ शहरों से अयोध्या आने-जाने के लिए स्पाइसजेट की सीधी उड़ान सेवा को हरी झंडी दिखाई। सीएम योगी की हरी झंडी के बाद दरभंगा, अहमदाबाद, चेन्नई, जयपुर, पटना, दिल्ली, मुंबई, और बेंगलुरु से सीधी अयोध्या जाने वाली उड़ानें शुरु हो जाएगी। इस मौके पर सीएम ने कहा कि स्पाइसजेट की उड़ान सेवाएं शुरू होने से अयोध्या की हवाई यातायात व्यवस्था और बेहतर होगी। सीएम के साथ केंद्रीय नागर विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और राज्य मंत्री वीके सिंह भी मौजूद रहें।
सीएम योगी ने अयोध्या के लिए नई उड़ान सेवाएं शुरू करने के लिए स्पाइसजेट के मुख्य प्रबंध निदेशक अजय सिंह को भी धन्यवाद दिया। सीएम ने कहा कि समूह को उत्तर प्रदेश के दूसरे इलाकों के लिए भी ऐसी ही कोशिशें करनी चाहिए।
आधिकारियों के मुताबिक इससे पर्यटन में भी बढ़ोत्तरी होगी। इससे पहले दिल्ली, अहमदाबाद, मुंबई, कोलकाता और बेंगलुरु के लिए अयोध्या से हवाई सेवांए शुरू की जा चुकी है। अयोध्या जाकर राम मंदिर में रामलला के दर्शन की चाह रखने वाले श्रद्धालुओं और पर्यटकों के लिए अयोध्या पहुंचना अब और भी आसान हो गया है।
ये भी पढ़ें – भरोसेमंद हिंदी न्यूज़ पोर्टल – ताज़ा खबरें और ट्रेंडिंग अपडेट्स हर समय
