पूर्व केंद्रीय मंत्री एमजेअकबर ने डेनमार्क की राजधानी कोपनहेगन पहुंचकर पाकिस्तान पर करारा वार किया.
MJ Akbar Slams Pakistan: भारतीय सशस्त्र बलों के ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर पाकिस्तान लगातार घिरता जा रहा है. भारत के नेता और राजदूत लगातार आतंक के समर्थक पाकिस्तान की पोल खोल रहे हैं. इस कड़ी में अब नया नाम जुड़ गया है जो पूर्व केंद्रीय मंत्री एमजेअकबर का. एमजे अकबर ने डेनमार्क में पाकिस्तान को आड़ें हाथों लिया है. डेनमार्क की राजधानी कोपनहेगन पहुंचे पूर्व केंद्रीय मंत्री MJ अकबर भारतीय मूल के लोगों को संबोधित कर रहे थे. अपने संबोधन में उन्होंने पाकिस्तान की तुलना दोमुंही सरकार और सांप से कर दी.
पाकिस्तान पर करारा प्रहार
एमजे अकबर ने कहा, “पाकिस्तान में मौजूद वक्त में दोमुंही सरकार का राज है और ऐसी स्थिति में भारत किस मुंह से उससे बात करे. पाकिस्तान हमेशा जहरीली जुबान से बात करता है. यहां तक कि अच्छे दोस्त भी पूछेंगे कि आखिर भारत, पाकिस्तान से बात क्यों नहीं करता. कोई उन्हें ये बताए कि पाकिस्तान में दोहरे चेहरे वाली सरकार है. पाकिस्तान में जहरीली जुबान से बात हो रही है, जो जहरीली जुबान से ही दुखती है. ये बातचीत सिर्फ एक धोखा है. अब हमारे पास एक ऐसा नेता है जिसने वास्तव में इस धोखे को बेनकाब कर दिया है, नरेंद्र मोदी. जेनेटिक डिसऑर्डर वाले देश को होश में लाने के लिए किसी ने इतनी कोशिश नहीं की होगी. जब जुबान में जहर मौजूद होता है तो सबको मालूम है कि नुकसान किसे होता है. सांप कभी भी अपने जहर से नहीं मरता.”
‘बातचीत बन गई है झांसा’
एमजे अकबर यहीं नहीं रुके बल्कि बोले, “भारत के पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान के साथ बातचीत अब झांसा बन चुकी है जो अगले नापाक मंसूबे यानी कि अगली आतंकी कार्रवाई की तैयारी का समय मात्र है.” एमजे अकबर ने जहां आॉपरेशन सिंदूर के मुद्दे पर पाकिस्तान की बखिया उधेड़ी वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की भी जमकर तारीफ की. उन्होंने भारत सरकार की विदेश नीति की भी सराहना की. बता दें कि जम्मू कश्मीर के पहलगाम में कायराना आतंकी वारदात का बदला लेने के लिए भारत ने छह-सात मई की आधी रात को ऑपरेशन सिंदूर के तहत पीओके में स्थित नौ आतंकी ठिकानों को नेस्तनाबूद कर दिया था. भारत की आतंक पर की गई ये कठोर कार्रवाई आतंक के सुरक्षित पनाहगार पाकिस्तान को नागवार गुजरी और उसने लगातार भारत को नापाक गतिविधियां करके उकसाने की कोशिश की. भारत ने ऑपरेशन सिंदूर के समय ही स्पष्ट कर दिया था कि हमारी कार्रवाई पाकिस्तान पर नहीं बल्कि आतंक के ठिकानों पर है. भारत ने इस संबंध में एक सर्वदलीय डेलीगेशन का भी गठन किया जो विदेशों में जाकर पाकिस्तान की पोल खोल रहा है.
ये भी पढ़ें- दिल्ली के रोहिणी में 10 लाख रुपये की लूट, आफिस जा रहे कर्मचारी के साथ हुई वारदात, छह गिरफ्तार
