Ahmedabad Plane Crash: गुजरात पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि विमान के मलबे को दुर्घटनास्थल से हटाकर गुजरात राज्य विमानन अवसंरचना कंपनी लिमिटेड की इमारत में ले जाया जा रहा है.
Ahmedabad Plane Crash: गुजरात की आर्थिक राजधानी अहमदाबाद में 12 जून को हुए भीषण विमान हादसे के बाद अब गुजरात पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त एअर इंडिया के विमान के मलबे को सरदार वल्लभभाई पटेल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के परिसर में स्थानांतरित करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है. यह विमान लंदन के लिए उड़ान भरने के कुछ ही मिनटों बाद मेघाणी नगर में एक मेडिकल कॉलेज के छात्रावास परिसर में गिरकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया था. इस भयावह हादसे में 270 लोगों की जान चली गई थी, जिसने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया.
मलबे को GUJSAIL भवन में ले जाया जा रहा
गुजरात पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि विमान के मलबे को दुर्घटनास्थल से हटाकर गुजरात राज्य विमानन अवसंरचना कंपनी लिमिटेड की इमारत में ले जाया जा रहा है, जो हवाई अड्डे के परिसर में स्थित है. इस प्रक्रिया को विमान दुर्घटना जांच ब्यूरो (AAIB) की कड़ी निगरानी में अंजाम दिया जा रहा है. संयुक्त पुलिस आयुक्त, सेक्टर-दो, जयपालसिंह राठौर ने बताया, “हमने आज से दुर्घटनाग्रस्त विमान के मलबे को GUJSAIL भवन में स्थानांतरित करना शुरू कर दिया है. इस कार्य को पूरा करने में 48 से 72 घंटे का समय लग सकता है”
AAIB और NTSB की संयुक्त जांच
अधिकारी ने स्पष्ट किया कि मलबा AAIB के कब्जे में रहेगा, जो इस हादसे की विस्तृत जांच कर रहा है. इसके साथ ही, अमेरिकी राष्ट्रीय परिवहन सुरक्षा बोर्ड (NTSB) भी इस विमान दुर्घटना की अंतरराष्ट्रीय जांच का नेतृत्व कर रहा है. दोनों एजेंसियां मिलकर इस हादसे के कारणों का पता लगाने के लिए गहन जांच कर रही हैं. इस हादसे ने विमानन सुरक्षा को लेकर कई सवाल खड़े किए हैं, और जांच एजेंसियां मलबे के विश्लेषण के आधार पर दुर्घटना के सटीक कारणों का पता लगाने की कोशिश करेंगी.
247 शवों की पहचान, 232 परिजनों को सौंपे गए
हादसे के बाद मृतकों की पहचान और उनके शव परिजनों को सौंपने की प्रक्रिया भी तेजी से चल रही है. अधिकारियों के अनुसार, अब तक 247 मृतकों की पहचान डीएनए नमूनों के मिलान के माध्यम से की जा चुकी है. इनमें से 232 शव उनके परिजनों को सौंप दिए गए हैं. इस प्रक्रिया में प्रशासन और फोरेंसिक विशेषज्ञों की टीमें दिन-रात काम कर रही हैं ताकि शेष शवों की पहचान जल्द से जल्द की जा सके. इस दुखद हादसे ने कई परिवारों को गहरे सदमे में डाल दिया है, और प्रशासन पीड़ित परिवारों को हर संभव सहायता प्रदान करने का प्रयास कर रहा है.
हादसे ने उठाए विमानन सुरक्षा पर सवाल
यह हादसा न केवल गुजरात बल्कि पूरे देश के लिए एक बड़ा झटका है. एअर इंडिया का यह विमान उड़ान भरने के कुछ ही मिनटों बाद दुर्घटनाग्रस्त हुआ, जिसके कारण मेघाणी नगर के मेडिकल कॉलेज छात्रावास परिसर में भारी तबाही मची. इस घटना ने विमानन सुरक्षा, तकनीकी खामियों और उड़ान प्रक्रियाओं की जांच को लेकर कई सवाल खड़े किए हैं. जांच एजेंसियां मलबे के विश्लेषण, ब्लैक बॉक्स और अन्य तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर हादसे के कारणों का पता लगाने में जुटी हैं.
ये भी पढ़ें..तकनीकी खराबी के कारण चेन्नई से लंदन जा रहा विमान वापस लौटा, 209 यात्री थे सवार