5 Tops to look Elegant: अगर आप अपनी डेली स्टाइल में थोड़ा बदलाव लाना चाहती हैं, तो इन 5 खूबसूरत टॉप्स को अपनी वार्डरोब में जरूर शामिल करें.
5 Tops to look Elegant: आज कल की भाग-दौड़ वाली जिंदगी में हमने आपने कपड़ों पर ध्यान देना छोड़ ही दिया है. चाहे ऑफिस जाना हो या बाजार हम हर जगह एक ही तरह की T-shirt पहन कर चले जाते हैं. पर क्या आप जानते हैं डेली एक ही तरह की T-shirt पहने के बजाए आप ये खूबसूरत टॉप्स भी ट्राय कर सकती हैं. ये टॉप्स न सिर्फ आपको कॉन्फिडेंस देंगे बल्कि आपकी पर्सनालिटी में भी चार चांद लगा देंगे.
पोलो टॉप

पोलो टॉप सिंपल और क्लासी लुक के लिए परफेक्ट हैं. इन्हें जींस या ट्राउजर के साथ पहनें और तैयार हो जाएं एलिगेंट स्टाइल में.
केबल निट टॉप

हल्की सर्दी या ऑफिस में चलते ठंडे AC के लिए केबल निट टॉप बेस्ट चॉइस है. ये आपके लुक को सटल ग्लैमर देगा.
फिटेड टॉप

फिटेड टॉप आपकी बॉडी शेप को उभारते हैं और आपको स्टाइलिश लुक देते हैं. इन्हें स्कर्ट या हाई-वेस्ट पैंट्स के साथ कैरी करें.
वेस्ट टॉप

वेस्ट टॉप आजकल काफी ट्रेंड में हैं. इन्हें शर्ट या स्लीवलेस टॉप के ऊपर पहनें और क्रिएट करें हटके लुक.
मॉक नेक टॉप

मॉक नेक टॉप आपको मिनिमल और रिच लुक देता है. इसे ऑफिस मीटिंग से लेकर डिनर डेट तक आराम से पहन सकती हैं.
यह भी पढ़ें: अपने सूट्स को दें ट्रेंडी ट्विस्ट, ट्राई करें ये 5 खूबसूरत Kalamkari Dupatta, यहां देखे उनके बेस्ट डिजाइन