Blouse Design For Heavy Bust : आज हम आपके लिए हैवी बस्ट वाली लड़कियों के लिए ब्लाउज के लेटेस्ट डिजाइन लेकर आए हैं.
Blouse Design For Heavy Bust : अगर आप अपनी हैवी बस्ट के लिए स्टाइलिश और आकर्षित डिजाइन की तलाश कर रहे हैं तो आज हम आपके लिए लेटेस्ट कलेक्शन लेकर आए हैं. आप इन डिजाइन से आइडिया ले सकती हैं और अपने ब्लाउज को ग्लैमरस और रॉयल बना सकती हैं. इस तरह के ब्लाउज डिजाइन के स्टाइल कर अपनी साड़ी लुक में हॉटनेस का तड़का लगा सकती हैं. इस कड़ी में आइए देखते हैं यूनीक डिजाइन.
कोट ब्लाउज

इस तरह के कोट ब्लाउज डिजाइन आपके हैवी बस्ट को कवर करने में मदद करते हैं. इतना ही नहीं ऐसे डिजाइन के ब्लाउज आपके साड़ी को भी एक अलग पहचान देते हैं.
वी नेक

हैवी बस्ट के लिए वी नेक ब्लाउज डिजाइन बहुत सूट करते हैं. ये आपको अच्छा कवर देते हैं और आपको बहुत हॉट दिखाते हैं. इस तरह के ब्लाउज डिजाइन आप साड़ी के साथ ही लहंगे पर भी ट्राई कर सकती हैं.
यह भी पढ़ें: Malaika Arora Indian Inspired Look : 50 की उम्र में अपने इंडियन लुक्स से धमाल मचाती हैं Malaika Arora, आप…
राउड नेक

इस फुल स्लीव्स राउड नेक ब्लाउज डिजाइन में एक्ट्रेस ईशा का रॉयल लुक सामने आ रहा है. इस तरह के ब्लाउज डिजाइन हैवी बस्ट के लिए बिल्कुल परफेक्ट होते हैं.
यू नेक

यू नेक ब्लाउज डिजाइन आपकी साड़ी के साथ बहुत ग्लैमरस लगते हैं. यू नेक आपको बोल्ड दिखाते हैं. लहंगे और साड़ी के साथ में इस तरह के डिजािन बहुत क्लासी लगते हैं.
यह भी पढ़ें: Red Saree Collection For Wardrobe : आपके Wardrobe में भी होनी चाहिए इस तरह की रेड साड़ियां, तारीफ करते नहीं…