Delhi AQI Today: ठंड बढ़ने के साथ ही रोजना प्रदूषण के स्तर में भी बढ़ोतरी हो रही है. रविवार को दिल्ली का औसत एक्यूआई 391 है, जो बहुत ही चिंताजनक है.
9 November, 2025
Delhi AQI Today: राजधानी दिल्ली की हवा अब जहर बन चुकी है. दिल्ली में वायु गुणवत्ता बेहद गंभीर की श्रेणी में है. ठंड बढ़ने के साथ ही रोजना प्रदूषण के स्तर में भी बढ़ोतरी हो रही है. प्रदूषण का हाल इतना खराब है कि डॉक्टर्स अब दिल्ली छोड़कर जाने का सुझाव दे रहे हैं. दिल्ली में पिछले तीन-चार दिनों से ठंड बढ़ गई है, साथ ही एक्यूआई भी लगातार 300 से 400 के बीच बना हुआ है. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के आंकड़ों के अनुसार, शनिवार को औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 361 रहा, जिससे दिल्ली देश का सबसे प्रदूषित शहर बन गई.
जानें अपने इलाके का हाल
आज की बात करें तो, रविवार को दिल्ली का औसत एक्यूआई 391 है, जो बहुत ही चिंताजनक है. आज दिल्ली के 23 इलाके रेड जोन में हैं, जहां एक्यूआई 400 के पार पहुंच गया है. वज़ीरपुर और बवाना में AQI सबसे ज़्यादा 436 है. वहीं रोहिणी में 435, अलीपुर में 414, आनंद विहार में 412, अशोक विहार में 416, बुराड़ी क्रॉसिंग में 430, चांदनी चौक में 410, मथुरा रोड में 418, करणी सिंह में 406, आईटीओ में 420, जहांगीरपुरी में 433, मुंडका में 420, नरेला में 419, नेहरू नगर में 426, नॉर्थ कैंपस में 403, ओखला फेज 2 में 405, पटपड़गंज में 425, पंजाबी बाग में 415, पूसा में 407, आरके पुरम में 421, सिरी फोर्ट में 402, सोनिया विहार में 415 और विवेक विहार में 424 है. नोएडा में AQI 405 है. गाजियाबाद में 387 और गुरुग्राम में 254 एक्यूआई दर्ज किया गया.

कैसा रहेगा आज दिल्ली का मौसम
मौसम विभाग ने रविवार को हल्का कोहरा छाए रहने का अनुमान जताया है. इस दौरान अधिकतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा. मौसम विभाग ने अगले पांच दिनों में तापमान में गिरावट का अनुमान जताया है, जिससे ठंड और बढ़ेगी. कुछ राज्यों में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. 9 से 13 नवंबर के बीच तमिलनाडु, केरल और माहे में अलग-अलग जगहों पर भारी बारिश की संभावना है.
AQI संख्या का मतलब
बता दें सीपीसीबी के अनुसार, 0 से 50 के बीच एक्यूआई अच्छा, 51-100 संतोषजनक, 101-200 मध्यम, 201-300 खराब, 301-400 बहुत खराब और 401-500 गंभीर माना जाता है. ऑरेंज अलर्ट के एक्यूआई का रेंज 200 से 300 के बीच का है, जो बहुत खराब माना जाता है. वहीं 300 से 400 के बीच के एक्यूआई में रेड अलर्ड जारी किया जाता है, जो कि बेहद गंभीर वायु गुणवत्ता के लिए है. इस एक्यूआई में लोगों को आंखों में जलन, सिरदर्द और खांसी की समस्या होने लगती है. इस समय दिल्ली में कोहरे और प्रदूषण का चादर भी देखने को मिल रही है. बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए दिल्ली सरकार भी तरह-तरह के प्रयास कर रही है. वहीं लोगों की समस्याएं भी बढ़ रही है.
यह भी पढ़ें- Uttarakhand Foundation Day: PM मोदी ने उत्तराखंड के लोगों को 25वें स्थापना दिवस पर बधाई दी
