Home Latest News & Updates रविवार को सुधार-सोमवार को बेकार! आज फिर ‘गंभीर श्रेणी’ में दिल्ली का AQI, NCR में भी जहरीली हवा

रविवार को सुधार-सोमवार को बेकार! आज फिर ‘गंभीर श्रेणी’ में दिल्ली का AQI, NCR में भी जहरीली हवा

by Live Times
0 comment
Delhi AQI Today

Delhi AQI Today: कल रविवार को दिल्ली के औसत वायु गुणवत्ता (AQI) में काफी सुधार आया था, लेकिन आज फिर प्रदूषण गंभीर श्रेणी में पहुंच गया है. जानें आज आपके इलाके में कितना एक्यूआई है.

1 December, 2025

Delhi AQI Today: राजधानी दिल्ली में रहने वालों को जीना मुहाल हो गया है. प्रदूषण के जहर ने हमारी सांसों कों संकट में डाल दिया है. प्रदूषण का स्तर कम होने का नाम नहीं ले रहा. कल रविवार को दिल्ली के औसत वायु गुणवत्ता (AQI) में काफी सुधार आया था, लेकिन आज फिर प्रदूषण गंभीर श्रेणी में पहुंच गया है. लोग भी सोशल मीडिया पर और प्रदर्शन कर अपना गुस्सा जाहिर कर रहे हैं. सरकार द्वारा पानी छिड़कना और क्लाउड सीडिंग जैसी तमाम कोशिशों के बावजूद वायु गुणवत्ता में कोई सुधार नहीं हो रहा है.

आज कितना है दिल्ली का एक्यूआई

आज सोमवार को दिल्ली के एक्यूआई की बात करें तो आज सुबह दिल्ली का एक्यूआई 370 दर्ज किया गया है, जो गंभीर श्रेणी में आता है. वहीं कल सुबह यह एक्यूआई 268 दर्ज किया गया था. आज फिर वायु प्रदूषण अपनी स्थिति में लौट आया है. शास्त्री भवन के पास एंटी-स्मॉग गन का इस्तेमाल किया जा रहा है और पानी छिड़कने वाले ट्रकों की मदद से भी प्रदूषण में सुधार करने की कोशिश की जा रही है. NCR के दूसरे शहरों में हालत और भी खराब है, ग्रेटर नोएडा में AQI सबसे ज़्यादा 407, नोएडा में 397 और गाजियाबाद में 395 रिकॉर्ड किया गया.

जानें अपने इलाके का हाल

जगहAQI (सुबह 9 बजे)
अलीपुर, दिल्ली290
आनंद विहार, दिल्ली328
अशोक विहार, दिल्ली313
आया नगर, दिल्ली256
बवाना, दिल्ली343
बुराड़ी क्रॉसिंग, दिल्ली308
सीआरआरआई मथुरा रोड, दिल्ली291
चांदनी चौक, दिल्ली308
डीटीयू, दिल्ली305
डॉ. कर्णी सिंह शूटिंग रेंज, दिल्ली305
द्वारका सेक्टर-8, दिल्ली319
आईजीआई एयरपोर्ट (टी3), दिल्ली254
आईएचबीएएस, दिलशाद गार्डन, दिल्ली318
आईटीओ, दिल्ली310
जहांगीरपुरी, दिल्ली322
जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम, दिल्ली313
लोदी रोड, दिल्ली (IITM)264
लोदी रोड, दिल्ली (IMD)278
मेजर ध्यानचंद नेशनल स्टेडियम, दिल्ली268
मंदिर मार्ग206
मुंडका, दिल्ली330
एनएसआईटी द्वारका, दिल्ली211
नजफगढ़, दिल्ली276
नरेला, दिल्ली286
नेहरू नगर, दिल्ली356
नॉर्थ कैंपस, दिल्ली विश्वविद्यालय282
ओखला फेज-2, दिल्ली302
पटपड़गंज, दिल्ली315
पंजाबी बाग, दिल्ली329
पूसा, दिल्ली (DPCC)322
पूसा, दिल्ली (IMD)299
आर. के. पुरम, दिल्ली340
रोहिणी, दिल्ली342
शादिपुर, दिल्ली324
सिरिफोर्ट, दिल्ली308
सोनीया विहार, दिल्ली319
श्री अरविंदो मार्ग, दिल्ली269
विवेक विहार, दिल्ली324
वज़ीरपुर, दिल्ली326
दिल्ली एक्यूआई टेबल

सीपीसीबी मानकों के अनुसार, 0 से 50 के बीच का एक्यूआई ‘अच्छा’, 51-100 के बीच ‘संतोषजनक’, 101-200 के बीच ‘मध्यम’, 201-300 के बीच ‘खराब’, 301-400 के बीच ‘बेहद खराब’ और 401-500 के बीच ‘गंभीर’ माना जाता है.

आज कैसा रहेगा मौसम

दिसंबर की शुरुआत से ही ठंड का एहसास बढ़ गया है. पानी बिल्कुल बर्फ बन गया है. आज दिन में तापमान 21 से 23 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की उम्मीद है, लेकिन रात में तापमान में ज्यादा गिरावट आ सकती है. 1 दिसंबर को रात का तापमान 8 डिग्री सेल्सियस तक गिरने की उम्मीद है.

यह भी पढ़ें- प्रेम की अनोखी मिसाल: नांदेड़ में युवती ने प्रेमी के शव से रचाई शादी, पिता-भाई पर हत्या का आरोप, गिरफ्तार

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?