Home राज्यDelhi CRPF संभालेगी रेखा गुप्ता की सुरक्षा, 22-25 कमांडो रहेंगे तैनात, CM आवास और कैंप कार्यालय पर कड़ा पहरा

CRPF संभालेगी रेखा गुप्ता की सुरक्षा, 22-25 कमांडो रहेंगे तैनात, CM आवास और कैंप कार्यालय पर कड़ा पहरा

by Sanjay Kumar Srivastava
0 comment
Delhi CM Rekha Gupta

Delhi CM Security: CRPF के वीआईपी सुरक्षा समूह (VSG) के हवाले दिल्ली सीएम का आधिकारिक आवास रहेगा. इसके अलावा राष्ट्रीय राजधानी के सिविल लाइंस इलाके में राज निवास मार्ग स्थित कैंप कार्यालय की सुरक्षा भी CRPF ही करेगी.

Delhi CM Security: हमले के बाद दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ‘Z’ श्रेणी की वीआईपी (VIP) सुरक्षा में रहेंगी. रिपोर्ट के आधार पर केंद्र सरकार ने उन्हें यह सुरक्षा मुहैया कराई है. अधिकारियों ने बताया कि सीएम के के आधिकारिक आवास और राष्ट्रीय राजधानी के सिविल लाइंस इलाके में राज निवास मार्ग स्थित कैंप कार्यालय की सुरक्षा भी अर्धसैनिक बल के वीआईपी सुरक्षा समूह (VSG) द्वारा की जाएगी. VSG केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और कांग्रेस पार्टी के गांधी परिवार को भी सुरक्षा प्रदान करता है. केंद्रीय गृह मंत्रालय के निर्देश के बाद गुरुवार को केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) ने दिल्ली की मुख्यमंत्री की सुरक्षा का जिम्मा संभाल लिया. सूत्रों ने बताया कि केंद्रीय खुफिया एजेंसियों द्वारा तैयार की गई एक खतरे की रिपोर्ट के बाद उन्हें ‘जेड’ श्रेणी का केंद्रीय सुरक्षा कवर प्रदान किया गया है. 51 वर्षीय गुप्ता को पहले दिल्ली पुलिस द्वारा शीर्ष स्तर की सुरक्षा प्रदान की जा रही थी. बुधवार सुबह उनके कैंप कार्यालय में ‘जन सुनवाई’ कार्यक्रम के दौरान उन पर हमला किया गया था. अधिकारियों ने बताया कि 22-25 सशस्त्र सीआरपीएफ कमांडो की एक टीम चौबीसों घंटे सीएम की सुरक्षा ड्यूटी पर रहेगी.

भाजपा सांसदों ने मुलाकात कर जाना हाल

अधिकारियों के अनुसार इसमें उनके आवास तक पहुंच को विनियमित करना, सुरक्षा उपकरणों की तैनाती और सार्वजनिक रूप से घूमने पर पुरुष और महिला निजी सुरक्षा अधिकारियों (पीएसओ) के माध्यम से उन्हें सुरक्षा प्रदान करना शामिल है. सीआरपीएफ असम के सीएम हिमंत बिस्वा सरमा और पश्चिम बंगाल, सिक्किम, बिहार और कर्नाटक के राज्यपालों के अलावा कई अन्य हाई-प्रोफाइल व्यक्तियों को भी सुरक्षा प्रदान करता है. सीएम पर हमला करने वाले आरोपी को मौके पर ही काबू कर लिया गया और गिरफ्तार कर लिया गया. उस पर हत्या के प्रयास के आरोप में मामला दर्ज किया गया है. वह वर्तमान में दिल्ली पुलिस की पांच दिन की हिरासत में है जो मामले की जांच कर रही है. उधर, हमले के बाद दिल्ली भाजपा सांसदों ने मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता से मुलाकात की. कहा कि वह गुरुवार या शुक्रवार से अपना कार्यक्रम फिर से शुरू करेंगी.

CM दिल्ली की सेवा के लिए समर्पित

उत्तरी दिल्ली के सिविल लाइंस स्थित कैंप कार्यालय में ‘जन सुनवाई’ कार्यक्रम के दौरान एक व्यक्ति द्वारा उन पर हमला किए जाने के एक दिन बाद गुरुवार को पार्टी के सभी सात सांसदों के एक प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता से मुलाकात की. कंपनी मामलों और सड़क परिवहन एवं राजमार्ग राज्य मंत्री हर्ष मल्होत्रा ​​ने पत्रकारों से बात करते हुए घटना से पहले किसी भी सुरक्षा चूक से इनकार किया. उन्होंने कहा कि वह ठीक हैं. वह आज या कल से अपने निर्धारित कार्यक्रमों में फिर से शामिल होंगी. कोई सुरक्षा चूक नहीं हुई है. सुरक्षाकर्मी अपना काम पूरी कुशलता से करते हैं. कहा कि जनता के प्रतिनिधि होने के नाते हम अपने सुरक्षाकर्मियों से भी कहते हैं कि वे किसी को न रोकें. सभी लोगों को मिलने दें. उन्होंने यह भी कहा कि जनसभाएं जारी रहेंगी. चांदनी चौक के सांसद प्रवीण खंडेलवाल ने हिंदी में एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि गुप्ता दिल्ली की जनता की सेवा के लिए समर्पित हैं. उन्होंने कहा कि गुरुवार (21 अगस्त) को दिल्ली के अपने सभी साथी सांसदों के साथ मैंने दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा से मुलाकात कर उनका कुशलक्षेम पूछा. मुख्यमंत्री ठीक हैं और पहले की तरह दिल्ली की जनता की सेवा में निरंतर समर्पित हैं.

ये भी पढ़ेंः ‘मैं सदमे में…’ दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता की हमले के बाद आई पहली प्रतिक्रिया; जानें क्या कहा

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?