DUSU Elections Result 2025 : डूसू चुनाव का रिजल्ट आ गया है और ABVP ने विश्वविद्यालय में भगवा लहरा दिया है. चुनाव के परिणाम में चार में से तीन पदों पर ABVP ने जीत दर्ज की और एक पद पर NSUI ने चुनाव जीता.
DUSU Elections Result 2025 : दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ (DUSU) चुनाव में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) ने एक बार फिर शानदार जीत दर्ज की है. डूसू की केंद्रीय पैनल की 4 में से 3 सीटों पर ABVP ने अपना परचम लहराया है. वहीं, भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन (NSUI) को एक सीट पर संतोष करना पड़ा है. DUSU इलेक्शन 2025 में 1,53,100 स्टूडेंट पंजीकृत हैं और उनमें से करीब 60,272 ने अपने मत का उपयोग किया. इस बार 21 उम्मीदवारों ने अपने किस्मत आजमाई, लेकिन सीधा मुकाबला ABVP और NSUI के बीच में देखने को मिला. बता दें कि ABVP की तरफ से आर्यन मान ने प्रेसिडेंट, कुणाल चौधरी ने सचिव और दीपिका झा ने संयुक्त सचिव पद पर जीत दर्ज की है. वहीं, NSUI के राहुल झांसला ने उपाध्यक्ष पद का चुनाव जीत लिया है.
विचारधारा में अटूट विश्वास प्रतिबिंब : शाह
इसी बीच दिल्ली विश्वविद्यालय ने ABVP के उम्मीदवारों ने जश्न मनाना शुरू कर दिया है और चारों उनकी धूम मची हुई है. इसी बीच उनको चारों तरफ से बधाई आनी भी शुरू कर दिया. इसी कड़ी में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने एक्स पर पोस्ट करके जीते हुए उम्मीदवारों को शुभकामनाएं दी. इस मौके पर उन्होंने कहा कि दिल्ली विश्वविद्यालय छात्रसंघ चुनाव में ABVP की प्रचंड जीत पर परिषद के कार्यकर्ताओं को बधाई. यह जीत युवाओं की राष्ट्र प्रथम की विचारधारा में अटूट विश्वास का प्रतिबिंब है. इस विजय से परिषद की छात्र शक्ति को राष्ट्र शक्ति में परिवर्तित करने की यात्रा को और अधिक मिलेगी.
VIDEO | DUSU Polls 2025: ABVP sweeps the elections, winning 3 of the 4 key posts. Aryan Maan elected President, Kunal Chaudhary as Secretary, and Deepika Jha as Joint Secretary.#dusuelection2025 #ABVPWinningDUSU
— Press Trust of India (@PTI_News) September 19, 2025
(Full video available on PTI Videos – https://t.co/n147TvqRQz) pic.twitter.com/JcJsisTPLr
युवा पीढ़ी राष्ट्र प्रथम की तरफ जा रही
वहीं, केंद्रीय मंत्री ने पोस्ट करके कहा कि अध्यक्ष, सचिव और संयुक्त सचिव पदों पर जीत हासिल करने पर ABVP को हार्दिक बधाई. स्वामी विवेकानंद जी के आदर्शों पर चलते हुए ABVP ने हमेशा युवाओं को राष्ट्रवाद और निस्वार्थ सेवा की भावना से प्रेरित किया है. यह जीत दर्शाती है कि आज की युवा पीढ़ी राष्ट्र प्रथम के संदेश को अपना रही है, जो भारत को एक उज्जवल और मजबूत भविष्य की ओर ले जाएगी.
यह भी पढ़ें- iPhone 17 Series का दिखा हर ओर क्रेज, एप्पल स्टोर के बाहर दिखीं लंबी कतारें; जान लें कीमत
