Delhi Police: दिल्ली पुलिस ने रविवार को नकली दवा बनाने वाले एक बड़े अंतरराज्यीय गिरोह का भंडाफोड़ किया है. इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है.
Delhi Police: दिल्ली पुलिस ने रविवार को नकली दवा बनाने वाले एक बड़े अंतरराज्यीय गिरोह का भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने दिल्ली के तेलिवारा में छापा मारकर 23 लाख रुपये से अधिक मूल्य की नकली दवाएं और कच्चा माल जब्त किया है. पुलिस ने गाजियाबाद स्थित कारखाने से भी 2 करोड़ रुपये का नकली मलहम बरामद किया है. इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद निवासी गौरव भगत और उत्तर-पूर्वी दिल्ली के सबापुर निवासी श्री राम उर्फ विशाल गुप्ता को गिरफ्तार किया है. यह अभियान क्राइम ब्रांच द्वारा चलाया गया. आरोपी नामी कंपनियों के नकली मलहम बनाते थे. इनका व्यापक रूप से त्वचा संक्रमण, एलर्जी और खेल से संबंधित चोटों के इलाज में उपयोग किया जाता था. पुलिस उपायुक्त (क्राइम ब्रांच) आदित्य गौतम ने बताया कि नकली दवाओं को असली ब्रांडेड उत्पादों के रूप में बेचा जा रहा था, जिससे जन स्वास्थ्य को गंभीर खतरा था.
गाजियाबाद के लोनी में पकड़ी गई अवैध फैक्ट्री
सूचना मिलने पर क्राइम ब्रांच की टीम ने सबसे पहले सदर बाजार के तेलिवारा में छापा मारा, जो देश के सबसे बड़े थोक दवा और सौंदर्य प्रसाधन बाजारों में से एक है. छापेमारी के दौरान बड़ी मात्रा में नकली मलहम बरामद किए गए. जिसका मूल्य करीब 23 लाख बताया गया. बाद में खुफिया जानकारी के आधार पर टीम गाजियाबाद के लोनी क्षेत्र के मीरपुर हिंदू गांव में संचालित एक अवैध फैक्ट्री तक पहुंची. परिसर की तलाशी में नकली दवाएं, भारी मात्रा में कच्चे रसायन, पैकिंग सामग्री, जाली ब्रांड लेबल वाली खाली ट्यूब और मलहम को मिलाने, भरने और सील करने के लिए इस्तेमाल की जाने वाली मशीनरी बरामद हुई.
अन्य राज्यों में भी दबिश
डीसीपी ने कहा कि दिल्ली और उत्तर प्रदेश के दवा निरीक्षकों ने संबंधित दवा कंपनियों के अधिकृत प्रतिनिधियों के साथ मिलकर मौके पर निरीक्षण किया और जब्त किए गए स्टॉक से नमूने लिए. उन्होंने पुष्टि की कि दवाइयां नकली थीं. उन्होंने बताया कि आरोपी बिना किसी वैध लाइसेंस के दवा उत्पादों के निर्माण, भंडारण या बिक्री का काम कर रहे थे. डीसीपी ने बताया कि जब्त की गई सामग्री में लगभग 1200 ट्यूब नकली बेटनोवेट-सी ऑइंटमेंट, 2700 से अधिक ट्यूब नकली क्लोप-जी, 3700 से अधिक ट्यूब नकली स्किन-शाइन ऑइंटमेंट, लगभग 22000 खाली नकली क्लोप-जी ट्यूब, 350 किलोग्राम से अधिक अर्ध-तैयार ऑइंटमेंट, रसायन और निर्माण उपकरण शामिल थे. पुलिस उपायुक्त (क्राइम ब्रांच) आदित्य गौतम ने बताया कि गिरोह के अन्य सदस्यों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस अन्य राज्यों में भी दबिश दे रही है.
ये भी पढ़ेंः 5 Star होटलों में बैठक, आलीशान सेटअप , डॉलर और यूरो में लेता था पैसा, जाल में ऐसे फंसा मास्टरमाइंड
