Home मनोरंजन FA9LA की धुन पर नाचकर छा गए Akshaye Khanna, कैसे Dhurandhar ने Gen Z और मिलेनियल्स को बना दिया उनका दीवाना?

FA9LA की धुन पर नाचकर छा गए Akshaye Khanna, कैसे Dhurandhar ने Gen Z और मिलेनियल्स को बना दिया उनका दीवाना?

by Preeti Pal
0 comment
Dhurandhar

Akshaye Khanna: आदित्य धर की फिल्म ‘धुरंधर’ बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ नोट छाप रही है. फिल्म में सभी एक्टर्स ने शानदार काम किया, लेकिन सबसे ज्यादा चर्चा हो रही है अक्षय खन्ना की.

14 December, 2025

Akshaye Khanna: 5 दिसंबर को रिलीज़ हुई फिल्म ‘धुरंधर’ के बाद सोशल मीडिया पर एक चीज़ लगातार ट्रेंड कर रही है और वो है, FA9LA गाना. इस सॉन्ग में अक्षय खन्ना का अंदाज़ लोगों को अपना दीवाना बना रहा है. इंस्टाग्राम खोलते ही 4–5 रील्स तो ऐसी मिल ही जाती हैं, जिनमें कोई इस गाने पर डांस कर रहा हो, या फिर अक्षय खन्ना के किरदार रहमान डकैत की नकल कर रहा हो. अगर आप सोशल मीडिया से पूरी तरह दूर नहीं हैं, तो इस गाने और अक्षय के वायरल मूव्स से अनजान नहीं होंगे. भले ही आप बहरीन के रैपर Flipperachi के इस गाने के बोल न याद कर पाएं, लेकिन इसकी खलीजी बीट्स अब लोगों के दिल और दिमाग में बस चुकी हैं. मई 2024 में रिलीज़ हुआ ये गाना ‘धुरंधर’ की रिलीज़ के साथ ही एक दम से क्यों वायरल हुआ? इसके पीछे दो बड़े कारण हैं-पहला, इसकी कैची बीट्स और दूसरा, खुद अक्षय खन्ना.

Dhurandhar
Dhurandhar

हीरो से आइकन

90 के दशक के आखिर और 2000 के शुरुआती दौर में अक्षय खन्ना को लोग एक सॉफ्ट, चार्मिंग रोमांटिक हीरो के रूप में जानते थे. ‘ताल’, ‘दिल चाहता है’, ‘हलचल’, ‘हंगामा’ और ‘आ अब लौट चलें’ जैसी फिल्मों ने उन्हें एक अलग पहचान दी. लेकिन बीते कुछ सालों में लोगों को उनका एक नया अवतार देखने को मिला. ‘दृश्यम 2’, ‘छावा’ और अब ‘धुरंधर’ में अक्षय खन्ना ने जिस तरह के डीप, इंटेंस और खतरनाक रोल किए हैं, उन्हें Gen Z और यंग मिलेनियल्स ने बहुत ज्यादा पसंद किया है. सोशल मीडिया पर लोग उनके लिए ‘ऑरा फार्मिंग’ जैसे शब्दों का इस्तेमाल कर रहे हैं. यानी बिना ज़्यादा कोशिश के एक करिश्माई, कूल और पावरफुल इमेज बना लेना.

यह भी पढ़ेंःDhurandha की कहानी से कहीं ज्यादा बड़ा है Pakistan की ‘लियारी’ का इतिहास, आप भी जानें अनकही दास्तान?

Dhurandhar
Dhurandhar

क्या खास है?

‘धुरंधर’ के गाने में जिस कंफर्ट के साथ अक्षय खन्ना ने डांस मूव्स किए, वो यंग जेनेरेशन को सबसे ज्यादा पसंद आया. बिना ओवरएक्ट किए, सिर्फ हाथों की हल्की-सी मूवमेंट से उन्होंने एक वायरल हुक स्टेप बना दिया. अच्छी बात ये है कि अक्षय ने खुद को नई जेनेरेशन के सामने बेचने की कोशिश नहीं की. इसके अलावा जब ऑडियन्स को पता चला कि उनका डांस इम्प्रोवाइज़्ड था, तो अक्षय का ऑरा और भी अलग लगने लगा. उन्हें पहले रोमांटिक फिल्मों की वजह से जानते थे. हालांवि, ‘धुरंधर’ के बाद एक नई ऑडियंस उन्हें पहली बार सीरियस रोल में देख रही है. FA9LA की वजह से उनकी पुरानी फिल्मों के क्लिप्स भी वायरल हो रहे हैं, जिससे लोग अक्षय खन्ना की पूरी फिल्मोग्राफी एक्सप्लोर कर रहे हैं.

Ranveer Singh
Ranveer Singh

पुरानी फिल्मों का क्रेज

जिन लोगों ने उन्हें ‘दृश्यम’ और ‘छावा’ में देखा था, अब वो ‘दिल चाहता है’ और ‘हंगामा’ जैसी पुरानी फिल्मों की तरफ भी लौट रहे हैं. दूसरी तरफ आज के दौर में, जहां लगभग हर स्टार सोशल मीडिया पर एक्टिव है, अक्षय खन्ना का वहां न होना उन्हें और मिस्टीरियस बना रहा है. न इंटरव्यू, न इंस्टाग्राम पोस्ट, बस अक्षय का काम और उनके आइकोनिक किरदार. रहमान डकैत के रोल के साथ अक्षय खन्ना ने ये साबित कर दिया है कि सही किरदार और बढिया परफॉर्मेंस उम्र या ट्रेंड की मोहताज नहीं होती. FA9LA पर बनती रील्स के बीच, उनका ये नया अवतार Gen Z और यंग मिलेनियल्स के दिलों में खास जगह बना चुका है. ये सिर्फ एक वायरल ट्रेंड नहीं, बल्कि अक्षय खन्ना के शानदार रीइन्वेंशन की कहानी है. वैसे रणवीर सिंह की ‘धुरंधर’ 9 दिनों में 306 करोड़ रुपये से ज्यादा का कलेक्शन क चुकी है. उम्मीद है कि आज यानी रविवार की कमाई मिलाकर ये आंकड़ा 350 करोड़ रुपये के पार चला जाएगा.

यह भी पढ़ेंः OTT पर मिलेगा फुल एंटरटेनमेंट! आ गईं एक्शन, मिस्ट्री, कॉमेडी और ड्रामा से भरपूर 6 नई फिल्में और सीरीज

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?