Home राज्यDelhi शेयर बाजार में भारी मुनाफे का ख्वाब दिखा रिटायर बीएसएफ अफसर से ठग लिए 24 लाख, दो गिरफ्तार

शेयर बाजार में भारी मुनाफे का ख्वाब दिखा रिटायर बीएसएफ अफसर से ठग लिए 24 लाख, दो गिरफ्तार

by Sanjay Kumar Srivastava
0 comment
Retired BSF Officer Fraud in Stock Market

एक सेवानिवृत्त बीएसएफ निरीक्षक ने ऑनलाइन शिकायत दर्ज कराई थी कि अज्ञात व्यक्तियों ने ब्लॉक ट्रेड, आईपीओ और शेयर बाजार के मुनाफे के नाम पर उनसे 24,54,216 रुपये की ठगी की है.

New Delhi: ऑनलाइन शेयर बाजार में भारी मुनाफे का ख्वाब दिखाकर सेवानिवृत्त बीएसएफ अधिकारी से 24 लाख रुपये ठग लिए गए. निवेश के जरिए उच्च रिटर्न का वादा करके एक सेवानिवृत्त बीएसएफ अधिकारी से 24 लाख रुपये से अधिक की ठगी करने के आरोप में दक्षिणी दिल्ली में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है. आरोपियों की पहचान हरियाणा के फरीदाबाद निवासी नीरज वर्मा (33) और रवि वर्मा (30) के रूप में हुई है.

आरोपी ने ‘नैतिक ट्रेडर्स’ नाम के फर्म में ट्रांसफर की थी राशि

पुलिस उपायुक्त (दक्षिण) अंकित चौहान ने बताया कि पुष्प विहार में रहने वाले शिकायतकर्ता एक सेवानिवृत्त बीएसएफ निरीक्षक ने एक ऑनलाइन शिकायत दर्ज कराई कि अज्ञात व्यक्तियों ने ब्लॉक ट्रेड, आईपीओ और शेयर बाजार के मुनाफे के नाम पर उनसे 24,54,216 रुपये की ठगी की है. उन्होंने कहा कि 9 अगस्त 2024 को मामला दर्ज किया गया और जांच शुरू की गई. जांच के दौरान यह पाया गया कि आरोपियों ने वॉयस ओवर इंटरनेट प्रोटोकॉल (वीओआईपी) कॉल का उपयोग करके शिकायतकर्ता से संपर्क किया. अधिकारी ने बताया कि मनी ट्रेल के विश्लेषण से पता चला कि आरोपी ने पीड़ित से प्राप्त राशि को ‘नैतिक ट्रेडर्स’ नाम से पंजीकृत फर्म के खाते में स्थानांतरित कर दिया, जो रवि से जुड़ा था.

दो मोबाइल फोन, एक चेक बुक और तीन बैंक किट बरामद

उन्होंने कहा कि तकनीकी निगरानी के बाद उसे बल्लभगढ़ से गिरफ्तार किया गया. पूछताछ के दौरान किए गए खुलासे के आधार पर उसके सहयोगी नीरज को भी गिरफ्तार किया गया. दोनों आरोपियों के कब्जे से अपराध में इस्तेमाल किए गए दो मोबाइल फोन, एक चेक बुक और तीन बैंक किट बरामद किए गए. डीसीपी ने कहा कि 10वीं कक्षा तक पढ़े नीरज ने पुलिस को बताया कि उसे सोशल मीडिया पर गेमिंग से संबंधित लेनदेन के लिए कॉर्पोरेट खातों के इस्तेमाल के जरिए आय को बढ़ावा देने वाला एक विज्ञापन मिला था. इसके बाद उसने रवि से संपर्क किया और मुंबई में एक हैंडलर से निर्देश प्राप्त किए, जिसके बाद उसने जीएसटी और उद्यम पंजीकरण प्राप्त किया. इसके बाद एक फर्जी व्यवसाय के तहत कई बैंक खाते खोले. पुलिस ने बताया कि अन्य सहयोगियों की पहचान करने और संचालक का पता लगाने के लिए आगे की जांच जारी है.

ये भी पढ़ेंः विवाह घोटालाः 25 दूल्हों की इकलौती दुल्हन गिरफ्तार, पुलिस ने उतारी शादी की खुमारी, लाखों के आभूषण बरामद

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?