Home राज्यDelhi देश में आतंकी हमले की साजिश नाकामः कई राज्यों में छापेमारी, पांच गिरफ्तार, विस्फोटक पदार्थ बरामद

देश में आतंकी हमले की साजिश नाकामः कई राज्यों में छापेमारी, पांच गिरफ्तार, विस्फोटक पदार्थ बरामद

by Sanjay Kumar Srivastava
0 comment
arrested accused

Terrorist Arrested: दिल्ली पुलिस को खुफिया जानकारी मिली थी कि एक मॉड्यूल देश में बड़े आतंकी हमले की योजना बना रहा है. हम पिछले छह महीनों से उन पर नज़र रख रहे थे.

Terrorist Arrested: दिल्ली पुलिस के विशेष प्रकोष्ठ और केंद्रीय एजेंसियों द्वारा कई राज्यों में समन्वित छापेमारी के बाद पाकिस्तान स्थित एक आतंकी मॉड्यूल का भंडाफोड़ हुआ और पांच गुर्गों को गिरफ्तार किया गया. एक अधिकारी ने गुरुवार को बताया कि मॉड्यूल देश में एक बड़े हमले की योजना बना रहा था. मास्टरमाइंड की पहचान अशर दानिश के रूप में हुई है. उसे झारखंड के रांची से गिरफ्तार किया गया, जबकि दो संदिग्धों आफताब और सूफियान (दोनों मुंबई निवासी) को मंगलवार को दिल्ली से गिरफ्तार किया गया. पुलिस अधिकारी ने कहा कि मुजपा को तेलंगाना से पकड़ा गया, जबकि एक और आतंकवादी कामरान को भी गिरफ्तार किया गया है. उन्होंने कहा कि मॉड्यूल का सरगना दानिश सीईओ, गजबा और प्रोफेसर जैसे विभिन्न नामों से जाना जाता था.

सोडियम बाइकार्बोनेट समेत कई रसायन जब्त

अधिकारी ने कहा कि दिल्ली पुलिस को खुफिया जानकारी मिली थी कि एक मॉड्यूल देश में बड़े आतंकी हमले की योजना बना रहा है. हम पिछले छह महीनों से उन पर नज़र रख रहे थे. इस सूचना के आधार पर देश के कई जगहों पर छापेमारी की गई. उन्होंने बताया कि कई जगहों पर छापेमारी में भारी मात्रा में रसायन, बॉल बेयरिंग और इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (आईईडी) बनाने में इस्तेमाल होने वाले अन्य सामान बरामद हुए हैं. उन्होंने कहा कि पुलिस टीमों ने आईईडी बनाने में इस्तेमाल होने वाले कलपुर्जे और इलेक्ट्रॉनिक उपकरण बरामद किए हैं. सोडियम बाइकार्बोनेट समेत कई रसायन, गैस मास्क, बिजली के तार, फ्यूज पॉइंट, तार और अन्य बिजली के उपकरण जब्त किए गए हैं. पुलिस ने बताया कि रांची में दानिश के ठिकाने पर छापेमारी में रसायन और अन्य सामग्री बरामद हुई, जिसका इस्तेमाल विस्फोटक बनाने में होने का संदेह है.

पाकिस्तान स्थित आकाओं के संपर्क में थे सभी

पुलिस ने कहा कि प्रारंभिक जांच से पता चलता है कि मॉड्यूल पाकिस्तान स्थित आकाओं के संपर्क में था और बड़े पैमाने पर हमले की तैयारी कर रहा था. पुलिस अधिकारी ने यह भी बताया कि आकाओं ने बातचीत के लिए केवल सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल किया था. संदिग्धों से पूछताछ की जा रही है और उनके नेटवर्क, फंडिंग और संभावित लक्ष्यों का पता लगाने के प्रयास जारी हैं. पुलिस ने कहा कि केंद्रीय एजेंसियां ​​संदिग्धों से जब्त डिजिटल उपकरणों का विश्लेषण कर उनके संपर्कों और संभावित अंतरराष्ट्रीय संबंधों का पता लगा रही हैं. उन्होंने कहा कि गिरफ्तारियों ने देश में संभावित आतंकवादी हमले को टाल दिया है. पुलिस अधिकारी ने बताया कि आने वाले त्योहारों को देखते हुए हर संदिग्ध पर कड़ी नजर रखी जा रही है. दिल्ली सहित पूरे देश में सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए हैं.

ये भी पढ़ेंः बिहार के ग्राम प्रधान की हत्या का मुख्य शूटर दिल्ली से गिरफ्तार, पुलिस ने ऐसे बिछाया जाल

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?