Karnataka News : कर्नाटक में मुख्यमंत्री पद को लेकर चल रही खींचतान वाले मुद्दे को डिप्टी सीएम शिवकुमार ने शांत कर दिया है. उन्होंने एक रिपोर्टर को जवाब देते हुए कहा कि आप ऐसी खबरें चला रहे हैं जिसमें कोई खास दम नहीं है.
Karnataka News : कर्नाटक सरकार में राजनीतिक घमासान थमने का नाम नहीं ले रहा है और इसी बीच कर्नाटक के डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार का एक शादी में शामिल होने को लेकर विवाद चल रहा है. उन्होंने गुरुवार को कहा कि एक शादी में शामिल होने और कांग्रेस के ऑफिस वालों से पार्टी के आने वाले इवेंट की तैयारियों के लिए दिल्ली पहुंचे थे. उन्होंने उन खबरों को भी सिरे से खारिज कर दिया जिसमें दावा किया जा रहा था कि राज्य में चल रही राजनीतिक सत्ता की खींचतान के लिए वह कांग्रेस हाईकमान से मिले थे. शिवकुमार ने स्पष्ट कर दिया कि मुझे एक प्राइवेट शादी में शामिल होने के लिए दिल्ली जाना था.
कर्नाटक से लेकर जाएंगे 300 कार्यकर्ता
डीके शिवकुमार ने कहा कि हमको 14 दिसंबर को रैली करने के लिए हम हम जिले से करीब 300 कार्यकर्ताओं और नेताओं को ले जा रहे हैं. ट्रेन से आने वालों के रहने और दूसरी चीजों का इंतजाम करने के लिए जिम्मेदारी वर्किंग प्रेसिडेंट और AICC सेक्रेटरी को दी गई है. मैंने इस बारे में मीटिंग की हैं और वापस आ गया हूं. बताया जा रहा है कि कांग्रेस 14 दिसंबर को दिल्ली के रामलीला मैदान में कथित वोट चोरी के खिलाफ एक भव्य रैली करने वाली है और इसके लिए तैयारियां भी शुरू कर दी गई हैं. शिवकुमार ने रिपोर्टर्स से बात करते हुए कहा कि रैली के लिए लोगों को लाने की जिम्मेदारी मंत्रियों और DCC (डिस्ट्रिक्ट कांग्रेस कमेटी) प्रेसिडेंट की है. उन्होंने आगे कहा कि मैं इस पर बात करने गया था और शादी में शामिल होने के बाद वापस आ गया. मैं कल रात गया था और आज सुबह लौटा.
पद की खींचतान को लेकर शुरू हुआ विवाद
डिप्टी सीएम ने एक सवाल के जवाब में कहा कि हर एक दिन आप ऐसी खबरें चला रहे हैं जिसकी ऑथेंसिटी नहीं है. इसके अलावा हाईकमान के साथ किसी मीटिंग के बारे में पूछे जाने पर शिवकुमार ने कहा कि वह दिल्ली में एक शादी में शामिल हुए थे. 20 नवंबर को कांग्रेस सरकार के पांच साल के कार्यकाल को लेकर खींचतान चल रही है. 2023 में सिद्धारमैया और शिवकुमार के बीच कथित पावर शेयरिंग समझौते से इन अटकलों को हवा मिली थी. बता दें कि दूसरी तरफ डिप्टी सीएम शिवकुमार ने कहा कि उन्होंने इस मामले में मुख्यमंत्री से चर्चा करने के बाद बेलगावी में राज्य विधानसभा के आने वाले शीतकालीन सत्र पर चर्चा करने के लिए गुरुवार की शाम मंत्रियों के साथ एक बैठक बुलाई है.
यह भी पढ़ें- ‘सरकार विदेशी मेहमानों को LoP से मिलने के लिए करती है मना’, पुतिन के दौरे से पहले बोले राहुल
