Bangladesh Tribunal: बांग्लादेश में शेख हसीना के बाद उनके बेटे की भी मुश्किलें बढ़ गई हैं. बांग्लादेश में अपदस्थ प्रधानमंत्री शेख हसीना के बेटे साजिब वाजेद जॉय के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया है.
Bangladesh Tribunal: बांग्लादेश में शेख हसीना के बाद उनके बेटे की भी मुश्किलें बढ़ गई हैं. बांग्लादेश में एक विशेष न्यायाधिकरण ने गुरुवार को अपदस्थ प्रधानमंत्री शेख हसीना के प्रवासी बेटे साजिब वाजेद जॉय के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया है. मालूम हो कि एक महीने पहले उनकी मां शेख हसीना को मानवता के खिलाफ अपराध करने के आरोप में मौत की सजा सुनाई गई थी. बांग्लादेश के अंतर्राष्ट्रीय अपराध न्यायाधिकरण (आईसीटी-बीडी) के एक अभियोजक ने संवाददाताओं को बताया कि न्यायाधिकरण ने देश में जुलाई में हुए विद्रोह के दौरान मानवता के खिलाफ अपराध करने के लिए उनके खिलाफ दर्ज एक मामले में गिरफ्तारी वारंट जारी किया है. आईसीटी-बीडी के अभियोजक ने कहा कि आईसीटी मामलों के तत्कालीन कनिष्ठ मंत्री जुनैद अहमद पलक के खिलाफ भी ऐसा ही वारंट जारी किया गया था. हालांकि वह पहले से ही जेल में है.
शेख हसीना को भी मिल चुकी है मौत की सजा
बांग्लादेश के अंतर्राष्ट्रीय अपराध न्यायाधिकरण (आईसीटी-बीडी) ने पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना और उनके तत्कालीन गृह मंत्री असदुज्जमां खान कमाल को छात्रों के नेतृत्व वाले हिंसक विरोध प्रदर्शन को अमानवीय तरीकों से दबाने के लिए मौत की सजा सुनाई. जुलाई में हुए छात्र नेतृत्व वाले हिंसक सड़क आंदोलन ने 5 अगस्त 2025 को पूर्व प्रधानमंत्री हसीना की अवामी लीग सरकार को उखाड़ फेंका था. जबकि जनवरी में प्रोफेसर मुहम्मद के नेतृत्व वाली अंतरिम सरकार ने “जुलाई योद्धाओं” की 834 मौत की सूची जारी की. संयुक्त राष्ट्र के अधिकार आयोग कार्यालय (OHCHR) ने 15 जुलाई से 15 अगस्त के बीच 1,400 मौत की सूचना दी, जिसमें कहा गया कि इस आंकड़े में पिछली सरकार के पतन के बाद भी पुलिस और अवामी लीग कार्यकर्ताओं के खिलाफ जवाबी हिंसा के परिणाम शामिल हैं.
वारंट जारी होने से बांग्लादेश में हलचल
गुरुवार को आंदोलन के दौरान कर्फ्यू लगाने के बाद किए गए सामूहिक हत्याओं पर दायर एक अलग मामले में आईसीटी-बीडी ने पूर्व कानून मंत्री अनीसुल हक और पूर्व प्रधानमंत्री के निवेश सलाहकार सलमान एफ रहमान के खिलाफ औपचारिक आरोप स्वीकार कर लिया. उधर, अपदस्थ प्रधानमंत्री शेख हसीना के बेटे के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी होने से बांग्लादेश में हलचल बढ़ गई है. मालूम हो कि प्रधानमंत्री पद से अपदस्थ होने के बाद शेख हसीना भारत में शरण ली हुई हैं. अपने खिलाफ सजा सुनाए जाने के बाद हसीना ने कहा था कि राजनीतिक द्वेषवश उनके खिलाफ कार्रवाई की गई है. वह सजा के खिलाफ अपनी लड़ाई जारी रखेंगी.
ये भी पढ़ेंः दो दिन के दौरे पर आज भारत आ रहे राष्ट्रपति पुतिन, फाइटर जेट से लेकर S-400 तक पर होगी डील!
