Home राज्य हेमंत सोरेन को ED ने फिर भेजा समन कहा – आप नहीं आए तो हम खुद आ जाएंगे

हेमंत सोरेन को ED ने फिर भेजा समन कहा – आप नहीं आए तो हम खुद आ जाएंगे

by Rashmi Rani
0 comment
ED sent summons Hemant Soren

अगर आप नहीं आए तो हम खुद आ जाएंगे

झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की मुश्किलें थमने का नाम नहीं ले रही हैं । ईडी ने हेमंत को 10 वां समन जारी करते हुए ये कहा कि आप जल्द से जल्द बताएं कि आपसे कब पूछताछ हो सकती है । जारी किए गए समन में लिखा है कि जमीन घोटाले में पूछताछ करना बहुत ही जरूरी है । इसलिए आप जल्द सोचकर बताएं कि आपके पास कब समय है। ईडी ने अपने पत्र में साफ तौर पर कहा है कि 29 जनवरी से 31 जनवरी के बीच आप पूछताछ के लिए समय दें । पत्र में कहा गया है कि अगर उन्होंने समय नहीं दिया तो ईडी खुद उनके पास आ जाएगी। ईडी ने कहा कि वो 30 जनवरी तक आ सकती है ।

22 जनवरी को भेजा गया था 9वां समन

इससे पहले भेजे गए समन को लेकर सीएम सोरेन ने कहा था कि, उन्हें जांच एजेंसी का 9वां समन मिला है, लेकिन वो ED को पूछताछ की तारीख और समय बाद में बताएंगे। अब दुबारा से जांच एजेंसी ने सीएम सोरेन को समन भेज कर पूछताछ के लिए वक्त और जगह तय करने की बात कही है। मालूम हो कि इससे पहले भी 8वें समन के बाद जांच एजेंसी ने सीएम से 20 जनवरी को पूछताछ की थी। ये पूछताछ मुख्यमंत्री आवास पर की गई थी। पूछताछ के बाद सीएम हेमंत सोरेन ने कार्यकर्ताओं को संबोधित भी किया था। उन्होंने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा था कि, उन्होंने कोई चोरी नहीं की है, वो आगे भी परीक्षा देने के लिए तैयार हैं।

यह भी पढ़ें – राज्यों की खबरें, क्षेत्रीय समाचार, क्षेत्रीय ताज़ा खबरें, राज्य हिंदी समाचार

You may also like

Feature Posts

Newsletter

Subscribe my Newsletter for new blog posts, tips & new photos. Let's stay updated!

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?
-
00:00
00:00
    -
    00:00
    00:00