Home Top News फरीदाबाद से जब्त विस्फोटक से श्रीनगर में धमाका, लापरवाही के कारण 9 की मौत, 32 घायल

फरीदाबाद से जब्त विस्फोटक से श्रीनगर में धमाका, लापरवाही के कारण 9 की मौत, 32 घायल

by Live Times
0 comment
Srinagar Blast

Srinagar Blast: श्रीनगर के नौगाम पुलिस थाने में विस्फोट से 9 लोगों की मौत हो गई है और 32 लोग घायल हो गए. जम्मू-कश्मीर पुलिस ने इस धमाके को आतंकी धमाका नहीं, बल्कि आकस्मिक विस्फोट बताया.

16 November, 2025

Srinagar Blast: दिल्ली के बाद श्रीनगर में भी बड़ा धमाका हुआ. श्रीनगर के नौगाम पुलिस थाने में विस्फोट से 9 लोगों की मौत हो गई है और 32 लोग घायल हो गए. वरिष्ठ अधिकारियों ने शनिवार को बताया कि यह कोई आतंकवादी हमला नहीं था. यह विस्फोट शुक्रवार रात लगभग 11:20 बजे हुआ, जब एक विशेष टीम फरीदाबाद टेरर मॉड्यूल की जांच के सिलसिले में ज़ब्त किए गए विस्फोटकों के एक बड़े जखीरे से नमूने निकाल रही थी. लापरवाही के कारण विस्फोटक में धमाका हो गया.

दुर्भाग्यपूर्ण था विस्फोट- पुलिस

जम्मू-कश्मीर पुलिस के महानिदेशक नलिन प्रभात ने बताया कि इस “दुर्भाग्यपूर्ण” विस्फोट में फोरेंसिक साइंस लैबोरेटरी (एफएसएल) टीम के तीन कर्मी, दो क्राइम फोटोग्राफर, दो राजस्व अधिकारी (मजिस्ट्रेट की टीम का हिस्सा), राज्य जामच एजेंसी का एक अधिकारी और टीम से जुड़ा एक दर्जी मारा गया. उन्होंने बताया कि इस घटना में 27 पुलिसकर्मी, दो राजस्व अधिकारी और आस-पास के इलाकों के तीन नागरिक घायल हुए हैं और उन्हें तुरंत इलाज के लिए स्थानीय अस्पतालों में ले जाया गया.

विस्फोटक का नमूना लेने के दौरान हुआ विस्फोट

प्रभात और लोखंडे दोनों ने स्पष्ट किया कि विस्फोट उस समय हुआ जब एफएसएल टीमें ज़ब्त किए गए विस्फोटकों के एक बड़े जखीरे से फोरेंसिक और रासायनिक जांच के लिए नमूने लेने की निर्धारित प्रक्रिया कर रही थीं. प्रभात ने कहा, “बरामदगी की अस्थिर और संवेदनशील प्रकृति के कारण, नमूना लेने की प्रक्रिया और संचालन एफएसएल टीम द्वारा अत्यधिक सावधानी के साथ किया जा रहा था.” उन्होंने कहा, “हालांकि, दुर्भाग्य से, इस प्रक्रिया के दौरान, कल रात लगभग 11.20 बजे, एक आकस्मिक विस्फोट हुआ.” उन्होंने बताया कि बरामदगी की “बड़ी मात्रा” के कारण नमूना लेने की प्रक्रिया दो दिनों से चल रही थी. भीषण विस्फोट ने पुलिस थाने की इमारत को बुरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया और आस-पास की इमारतों को भी प्रभावित किया. शुरुआत में छोटे-छोटे लगातार विस्फोटों ने बचाव अभियान में बाधा डाली.

फरीदाबाद से जब्त किया गया था विस्फोटक

जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने पुलिस थाने में हुए विस्फोट की जांच के आदेश दिए हैं. X पर अपनी पोस्ट में उन्होंने कहा, “मैंने आकस्मिक विस्फोट के कारणों का पता लगाने के लिए जांच के आदेश दिए हैं.” जिन सामग्रियों का नमूना लिया जा रहा था, उनमें लगभग 360 किलोग्राम विस्फोटक पदार्थ, रसायन और अभिकर्मक शामिल थे, जिनमें अमोनियम नाइट्रेट, पोटेशियम नाइट्रेट और सल्फर शामिल थे. एक शीर्ष अधिकारी ने बताया कि विस्फोटकों का यह विशाल जखीरा हरियाणा के फरीदाबाद से एक टाटा 407 पिकअप ट्रक में छोटे बैगों में भरकर लाया गया था.

नौगाम पुलिस थाने में ही दर्ज था मामला

विस्फोटकों को कश्मीर ले जाने के कारण के बारे में अधिकारी ने कहा कि मूल एफआई नौगाम पुलिस थाने में दर्ज किया गया था और विस्फोटक उसी थाने की संपत्ति था. इसलिए, विस्फोटकों को इतनी दूर ले जाना ज़रूरी था. विस्फोटक इकट्ठा करने वाले ‘सफेदपोश’ आतंकी मॉड्यूल के संभावित ठिकानों के बारे में पूछे जाने पर, अधिकारी ने कहा कि जांचकर्ता अभी भी सुराग ढूंढ़ रहे हैं.

यह भी पढ़ें- दिल्ली लाल किला विस्फोटः NIA ने पश्चिम बंगाल से MBBS छात्र को किया गिरफ्तार, दस्तावेज बरामद

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?