Home Top News दिल्ली लाल किला विस्फोटः NIA ने पश्चिम बंगाल से MBBS छात्र को किया गिरफ्तार, दस्तावेज बरामद

दिल्ली लाल किला विस्फोटः NIA ने पश्चिम बंगाल से MBBS छात्र को किया गिरफ्तार, दस्तावेज बरामद

by Sanjay Kumar Srivastava
0 comment
NIA

Delhi Red Fort Blast: राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA ) ने पश्चिम बंगाल के उत्तर दिनाजपुर जिले में एक MBBS छात्र को आतंकवादी संगठनों से संबंधों के आरोप में गिरफ्तार किया है.

Delhi Red Fort Blast: राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA ) ने पश्चिम बंगाल के उत्तर दिनाजपुर जिले में एक MBBS छात्र को आतंकवादी संगठनों से संबंधों के आरोप में गिरफ्तार किया है. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने शनिवार को बताया कि आरोपी की पहचान हरियाणा के अल-फलाह विश्वविद्यालय के एमबीबीएस छात्र जनीसुर आलम उर्फ ​​निसार आलम के रूप में हुई है. वह उत्तर दिनाजपुर में दालखोला के पास कोनाल गांव का रहने वाला है. उसे शुक्रवार सुबह सुरजापुर बाजार इलाके से गिरफ्तार किया गया. उन्होंने बताया कि आलम को उत्तर दिनाजपुर के सुरजापुर बाजार इलाके से उस समय गिरफ्तार किया गया जब वह अपने पैतृक घर के लिए एक शादी समारोह से लौट रहा था. एनआईए के अधिकारियों ने उस पर आतंकी संबंधों के संदेह में यह गिरफ्तारी की. उन्होंने बताया कि युवक हरियाणा के अल-फलाह विश्वविद्यालय में मेडिकल का छात्र है. वह अपनी मां और बहन के साथ एक रिश्तेदार की शादी में शामिल होने के लिए अपने पैतृक घर गया था. NIA के अधिकारियों ने मोबाइल टावर लोकेशन डेटा के जरिए उसकी गतिविधियों पर नजर रखने के बाद उसे वापस लौटते समय रोक लिया.

शादी समारोह के लिए आया था घर

अधिकारी ने कहा कि कुछ दिन पहले परिवार में एक शादी थी और निसार उस समारोह में शामिल होने के लिए घर आया था. अधिकारी ने बताया कि उन्हें हाल ही में हुए दिल्ली विस्फोट मामले से संबंधित गतिविधियों में निसार आलम के शामिल होने का संदेह है. एक अन्य अधिकारी ने पहले कहा था कि हिरासत में लिए जाने से पहले आलम को इलाके के एक स्टेशन के पास संदिग्ध रूप से घूमते देखा गया था. केंद्रीय जांच एजेंसी के एक सूत्र ने कहा कि पूछताछ के दौरान आरोपी ने भागने का प्रयास किया, जिसके बाद उसे हिरासत में ले लिया गया. उन्होंने कहा कि हमें अभी यह पता लगाना है कि उसका दिल्ली विस्फोट से कोई सीधा संबंध है या नहीं. उसके कब्जे से डिजिटल उपकरण और दस्तावेज जब्त किए गए हैं. आरोपी को आगे की पूछताछ और जांच के लिए सिलीगुड़ी ले जाया जा रहा है. रिश्तेदारों और परिवार के सदस्यों ने कहा कि निसार एक शांत, अध्ययनशील युवक है. उसका ऐसी किसी भी घटना से कोई स्पष्ट संबंध नहीं है.

आतंकी संबंधों की एजेंसी कर रही जांच

आरोपी के चाचा ने कहा कि वह बहुत शांत और विनम्र युवक है. हमेशा अपनी पढ़ाई में व्यस्त रहता था. किसी और चीज में कोई दिलचस्पी नहीं दिखाता था. यह सोचना अविश्वसनीय है कि उसका किसी विस्फोट से संबंध हो सकता है. निसार की मां ने दावा किया कि उनका बेटा हमेशा कानून का पालन करने वाला रहा है और उसके खिलाफ आरोप समझ से परे है. एनआईए ने अभी तक निसार के खिलाफ आरोपों की प्रकृति या उसे आतंकवाद से जोड़ने वाले किसी विशिष्ट सबूत पर आधिकारिक रूप से टिप्पणी नहीं की है. नई दिल्ली में लाल किले के पास हुए विस्फोट में तेरह लोग मारे गए और कई घायल हो गए थे. सरकार ने लाल किले के पास हुए विस्फोट को आतंकवादी घटना करार दिया था. एक अधिकारी ने कहा कि दिल्ली विस्फोट के बाद एनआईए ने बुधवार को मुर्शिदाबाद जिले के नवग्राम में प्रवासी श्रमिक मोइनुल हसन के आवास पर भी छापा मारा था. एनआईए सूत्र ने पीटीआई को बताया कि हसन ने दिल्ली और मुंबई में रुक-रुक कर काम किया था. दिल्ली में वह एक बांग्लादेशी नागरिक के साथ रहता था.

ये भी पढ़ेंः ‘दिल्ली विस्फोट के दोषियों को मिलेगी कड़ी सजा’, अमित शाह बोले- दोबारा नहीं करेंगे ऐसी हिम्मत

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?