Fake Firms Fraud: देश में हर दिन ठगी के मामले बढ़ते ही जा रहे हैं. हालांकि, इन ठगों से मुकाबला करने के लिए हमारी पुलिस और प्रशासन ने भी कमर कस ली है. उसी का नतीजा है कि करोड़ों की ठगी करने वाले एक ठक को हिरासत में ले लिया गया है.
21 September, 2025
Fake Firms Fraud: राजस्थान पुलिस की स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (SOG) ने रविवार को एक ऐसे ठग को गिरफ्तार किया है, जिसने अपनी चतुराई और फर्जी कंपनियों के दम पर लोगों से 50 करोड़ रुपये से ज़्यादा की ठगी कर डाली. आरोपी प्रिंस सैनी उर्फ बंशीलाल जोधपुर जिले के धोरू गांव का रहने वाला है. वो स्कूल की पढ़ाई में फेल रहा, लेकिन धोखाधड़ी के खेल में माहिर निकला.
ठगी का साम्राज्य
साल 2017 में 12वीं में फेल होने के बाद प्रिंस ने मेहनत मजदूरी करने के बजाय ठगी की राह चुनी. सबसे पहले उसने ट्रोनेक्स वर्ल्ड (Tronex World) और एक चेन सिस्टम सॉफ्टवेयर कंपनी बनाई, जिसके ज़रिए 54 लोगों से 6.48 लाख रुपये हड़प लिए. इसके बाद उसने एजुकेशन के नाम पर लोगों के इमोशन्स से खेला. फिर साल 2022 में ग्रो मोर एजुकेशन प्रा. लि (Grow More Education Pvt Ltd) नाम की कंपनी शुरू की और 2,200 स्टूडेंट्स से सालाना 3,000 रुपये फीस के नाम पर 66 लाख रुपये जमा कर लिए.
यह भी पढ़ेंःNew Announcement: CM नीतीश कुमार ने फिर किया बड़ा एलान, नवरात्र से पहले विकास मित्रों को दिया तोहफा
SUV का लालच
ठग ने जब देखा कि लोग सपनों और लालच में जल्दी फंस जाते हैं तो उसने बड़ा दांव खेला. फिर उसने ग्रुमर एजुकेशन (Grumer Education) और हार्वेस्ट एआई टेक्नोलॉजी प्राइवेट लिमिटेड (Harvest AI Technology Pvt Ltd) के नाम से कंपनियां खोलीं. यहां उसने इन्वेस्टर्स को 96 से 120 परसेंट तक प्रोफिट और साथ में SUV देने का वादा किया. नतीजा ये निकला कि 250 लोग उसके जाल में फंसे और करीब 15 करोड़ रुपये गवां बैठे.
पकड़ा गया मास्टरमाइंड
SOG के आईजी शरद कविराज ने बताया कि आरोपी प्रिंस फरार होने की फिराक में था, लेकिन पुलिस ने उसे धर दबोचा. उसके खाते में सिर्फ 2.5 लाख रुपये मिले, जबकि करोड़ों रुपये ठगी से जुटाए जा चुके थे. सैनी के दो पार्टनर, ममता भाटी और दिनेश बगड़ी को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है. जल्द ही तीनों को अदालत में पेश किया जाएगा.
ठगों का मायाजाल
ये केस इस बात का ताज़ा सबूत है कि ठग कैसे लोगों की इच्छाओं और सपनों को हथियार बनाते हैं. चाहे बच्चों की एजुकेशन का वादा हो या SUV का अट्रैक्शन, झूठी कंपनियों की चकाचौंध लोगों को अपनी जालसाजी में खींच लाती है. ऐसे में SOG की अपील है कि कहीं भी निवेश करने से पहले कंपनी की जांच पड़ताल ज़रूर करें. आसान प्रोफिट और महंगी चीज़ों का लालच अक्सर गहरे नुकसान में बदल जाता है.
यह भी पढ़ेंः एकनाथ शिंदे का X अकाउंट हुआ हैक, पाकिस्तान और तुर्की के झंडे पोस्ट; सुरक्षा को लेकर उठे सवाल
