GST Changes Implementation : 22 सितंबर यानी आज से GST की नई दरें लागू हो गई हैं. इसके पहले पीएम मोदी ने देश को संबोधित किया और इसे लेकर जानकारी साझा की.
GST Changes Implementation : GST की नई दरें आज से लागू हो गई हैं. इसके तहत रोजमर्रा की चीजों के दाम में गिरावट आई है जिससे प्रोडक्ट्स सस्ते कीमत पर मिलेंगे. यह फैसला ऐसे समय में आया है जब बिहार में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. इसके साथ ही दीपावली और छठ पूजा का त्योहार भी आने वाला है. इन बदलावों को लेकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश के नाम अपना संबोधन भी किया जिसमें उन्होंने GST में हुए बदलावों को देश के हित में बताया.
दीपावली और छठ पूजा से पहले आम लोगों को तोहफा
दिवाली और छठ पूजा से पहले GST दरें कम होने से लोगों को ज्यादा खरीदारी करने का मौका मिलेगा, जिससे त्योहारी सीजन में बाजारों की रौनक और भी ज्यादा बढ़ेगी. वहीं, रोजमर्रा और दैनिक उपयोग की वस्तुओं की कीमतों में कमी आएगी जिससे आम लोगों को राहत मिलेगी.
अपने संबोधन में पीएम ने क्या कहा?
देश के नाम अपने संबोधन में पीएम मोदी ने GST 2.0 को लेकर बात की. इस दौरान उन्होंने कहा कि GST में हुए बदलाव न केवल आम लोगों की जेब पर बोझ कम करेगा, बल्कि यह छठ और दीपावाली जैसे पवित्र त्योहारों को और खास बनाएगा. यह आत्मनिर्भर भारत की दिशा में एक और कदम है.
किन चीजों पर 0 GST ?
जिन चीजों पर 0 GST लगा है उनमें दूध, पनीर, पिज्जा समेत सभी तरह की ब्रेड, रेडी टू ईट रोटी और पराठा शामिल हैं. साथ ही पेंसिल, नोटबुक, ग्लोब, चार्ट, प्रैक्टिस बुक, लैब नोटबुक पर भी 0 GST लगाया गया है. 33 जीवन रक्षक दवाइयां जिनमें 3 कैंसर की दवाएं शामिल, इंडिविजुअल हेल्थ और लाइफ इंश्योरेंस पॉलिसी शामिल है.
यह भी पढ़ें: GST Benefits : GST में बदलाव से मिला आम जनता और सरकार को फायदा, इनकी कीमत हुई कम
5% GST स्लैब में आने वाली चीजें
वहीं, कई ऐसे प्रोडक्ट्स भी हैं जिन्हें 5% GST स्लैब में रखा गया है. उनमें वनस्पति तेल, मक्खन-घी, चीनी, मिठाइयां, पास्ता, बिस्कुट, चॉकलेट, जूस, नारियल पानी को शामिल किया गया है. वहीं, पर्सनल केयर प्रोडक्ट्स में शैम्पू, हेयर ऑयल, टूथपेस्ट, साबुन, शेविंग क्रीम. किचनवेयर, बच्चों की दूध की बोतल, छाते, मोमबत्तियां, सिलाई मशीनें, नैपकिन, हैंडबैग और फर्नीचर भी शामिल है. कृषि उपकरण में ट्रैक्टर, कृषि मशीनरी, स्प्रिंकलर, ड्रिप सिंचाई, पंप है. हेल्थ प्रोडक्ट्स की बात करें तो इनमें थर्मामीटर, ग्लूकोमीटर, मेडिकल ग्रेड ऑक्सीजन, चश्मा, रबर ग्लव्स है. टेक्सटाइल और परिधान में रेडीमेड कपड़े, जूट/कपास से बने बैग, सिंथेटिक धागा.
18% GST स्लैब में आने वाले सामान
वहीं इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट्स को GST के 18 प्रतिशत के स्लैब में रखा गया है. इनमें एयर कंडीशनर, वॉशिंग मशीन, LED/LCD टीवी, मॉनिटर, प्रोजेक्टर शामिल है. साथ ही छोटी कारें, एम्बुलेंस, 350cc से छोटी मोटरसाइकिलें, कमर्शियल व्हीकल को 18% GST में शामिल किया गया है.
क्या हुआ सस्ता?
जिन चीजों की कीमत में गिरावट आई है उनमें खाद्य तेल, आटा, घी, चीनी, पास्ता, बिस्कुट हैं. नोटबुक, पेंसिल, शैक्षिक सामग्री को रखा गया है. वहीं, साबुन, शैम्पू, टूथपेस्ट, किचनवेयर हैं.
यह भी पढ़ें: GST Changes: 22 सितंबर के बाद से इन सामानों की कीमत में आएगी गिरावट, 0% GST का मिलेगा तोहफा
