Goa Nightclub Owner Escaped: गोवा पुलिस ने खुलासा किया कि गोवा नाइट क्लब के मालिक सौरभ और गौरव लूथरा आग लगने की दुर्घटना के तरंत बाद देश छोड़कर थाईलैंड फरार हो गए थे.
9 December, 2025
Goa Nightclub Owner Escaped: गोवा नाइट क्लब के मालिक सौरभ और गौरव लूथरा थाईलैंड भाग गए हैं. यह दोनों आग लगने की दुर्घटना में वॉन्टेड हैं. गोवा पुलिस के एक बयान के मुताबिक, अरपोरा में बर्च बाय रोमियो लेन नाइट क्लब के मालिक दुर्घटना के कुछ ही घंटों बाद 7 दिसंबर को सुबह 5:30 बजे इंडिगो एयरलाइंस के प्लेन से फुकेट भाग गए. पुलिस ने उन्हें ढूंढने के लिए इंटरपोल से मदद मांगी है. यह दोनों उसी नाइट क्लब के मालिक हैं, जहां शनिवार देर रात आग लगने से 25 लोगों की मौत हो गई. मरने वालों में ज़्यादातर स्टाफ और पांच टूरिस्ट थे.
इमिग्रेशन रिकॉर्ड से हुआ खुलासा
मालिकों के भागने का पता तब चला जब FIR दर्ज होने के बाद बड़े पैमाने पर तलाशी शुरू की गई और जांच के दौरान, इमिग्रेशन रिकॉर्ड से पता चला कि दोनों ने रविवार, 7 दिसंबर को सुबह 5:30 बजे इंडिगो की फ्लाइट 6E 1073 से फुकेट, थाईलैंड के लिए उड़ान भरी थी. अधिकारी ने कहा कि FIR दर्ज होने के तुरंत बाद, पुलिस ने तेज़ी से कार्रवाई की और दोनों आरोपियों के पते पर रेड करने के लिए एक टीम दिल्ली भेजी. अधिकारी ने कहा, क्योंकि वे मौजूद नहीं थे, इसलिए उनके घर के गेट पर एक नोटिस चिपका दिया गया था और बताया कि 7 दिसंबर तक, गोवा पुलिस के कहने पर ब्यूरो ऑफ इमिग्रेशन (BOI) ने दोनों आरोपियों के खिलाफ एक लुकआउट सर्कुलर जारी किया था. हालांकि, इस दौरान पता चला कि दोनों घटना के तुरंत बाद, 7 दिसंबर की सुबह दिल्ली से थाईलैंड फरार हो गए थे.
मुख्य ऑपरेशनल स्टाफ गिरफ्तार
अधिकारी ने कहा, “गोवा पुलिस ने सौरभ और गौरव लूथरा दोनों को जल्द से जल्द पकड़ने के लिए CBI के इंटरपोल डिवीजन के साथ कोऑर्डिनेट करने के लिए और कदम उठाए हैं.” मालिक विदेश में हैं, लेकिन पुलिस ने मैनेजमेंट के एक सदस्य, मुख्य ऑपरेशनल स्टाफ भरत कोहली को ट्रांजिट रिमांड मिलने के बाद दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया है. अब तक, क्लब के चीफ जनरल मैनेजर राजीव मोदक, जनरल मैनेजर विवेक सिंह, बार मैनेजर राजीव सिंघानिया और गेट मैनेजर रियांशु ठाकुर को गिरफ्तार किया जा चुका है.
STORY | 25 killed in blaze at nightclub in Goa; eye-witness claims fireworks were set off inside
— Press Trust of India (@PTI_News) December 7, 2025
A jampacked nightclub in North Goa turned into a death trap after midnight on Sunday as a massive fire tore through it, claiming 25 lives and leaving six injured while raising… pic.twitter.com/fQxl9Z4rX0
सौरभ लूथरा ने सोशल मीडिया पर किया था पोस्ट
इससे पहले, गोवा पुलिस की टीम दिल्ली में गौरव और सौरभ लूथरा के घर गई और उनके परिवार वालों से पूछताछ की. जब पुलिस उन्हें ढूंढने के लिए तलाशी ले रही थी, तब सौरभ लूथरा ने सोमवार को सोशल मीडिया पर गहरा दुख व्यक्त किया. सौरभ लूथरा ने इंस्टाग्राम पर अपनी पोस्ट में कहा, “मैनेजमेंट गहरा दुख जताता है और बर्च में हुई दुर्भाग्यपूर्ण घटना से हुई जान-माल के नुकसान से बहुत दुखी है.” उन्होंने कहा कि मैनेजमेंट आगे यह भी पक्का करता है कि वह दुखी और प्रभावित लोगों को हर मुमकिन “मदद, सपोर्ट और सहयोग” देगा, क्योंकि वे इस बहुत दुख और मुश्किल समय से गुजर रहे हैं.
यह भी पढ़ें- गोवा नाइट क्लब हादसा: क्लब के मुख्य महाप्रबंधक समेत 4 गिरफ्तार, इलेक्ट्रिक पटाखों से लगी थी आग
