Home Top News नवजोत कौर को भारी पड़ा ‘500 करोड़’ का बयान, पंजाब कांग्रेस ने पार्टी से किया निलंबित

नवजोत कौर को भारी पड़ा ‘500 करोड़’ का बयान, पंजाब कांग्रेस ने पार्टी से किया निलंबित

by Live Times
0 comment
Navjot Kaur Sidhu Suspended

Navjot Kaur Sidhu Suspended: पंजाब कांग्रेस ने सोमवार को नवजोत कौर सिद्धू को अपनी प्राइमरी मेंबरशिप से सस्पेंड कर दिया, क्योंकि उन्होंने पार्टी पर पैसे लेकर सीएम बनाने का आरोप लगाया था.

9 December, 2025

Navjot Kaur Sidhu Suspended: पंजाब कांग्रेस में सियासी हलचल मच गई है. नवजोत सिंह सिद्धु की पत्नी और कांग्रेस नेता नवजोत कौर सिद्धु ने पार्टी पर बड़े आरोप लगाए हैं, जिसके बाद पार्टी ने उनके ऊपर एक्शन लिया है. पंजाब कांग्रेस ने सोमवार को नवजोत कौर सिद्धू को अपनी प्राइमरी मेंबरशिप से सस्पेंड कर दिया, क्योंकि उनके “मुख्यमंत्री की कुर्सी के लिए 500 करोड़ रुपये” वाले बयान से राजनीतिक बवाल मच गया था.

कांग्रेस प्रेसिडेंट पर नवजोत कौर का हमला

अपने सस्पेंशन पर रिएक्शन देते हुए, कौर ने पंजाब कांग्रेस प्रेसिडेंट अमरिंदर सिंह राजा वारिंग पर हमला बोला. उन्होंने कहा, “मैं एक बेपरवाह और गैर-जिम्मेदार, नैतिक रूप से बेईमान और भ्रष्ट प्रेसिडेंट के साथ खड़ी होने से इनकार करती हूं.” उन्होंने X पर कहा, “मैं अपने उन सभी भाइयों और बहनों के साथ खड़ी हूं जिन्हें उनकी नाकाबिलियत और गैर-जिम्मेदाराना बर्ताव से दुख पहुंचा है. मैं उन्हें प्रेसिडेंट मानने से इनकार करती हूं. मुझे हैरानी है कि CM उन्हें क्यों बचा रहे हैं.”

अपनी पोस्ट में, नवजोत कौर ने वारिंग पर कांग्रेस को “टुकड़ों में” बांटने और कई मामलों में गिरफ्तारी से बचने के लिए मुख्यमंत्री भगवंत मान की खुशामद करने का आरोप लगाया. इसके अलावा उन्होंने SC/ST एक्ट गिरफ्तारी मामले, बस बॉडी केस और 2500 एकड़ जमीन हड़पने के मामले में उनके शामिल होने का आरोप लगाया.

पैसे देकर टिकट खरीदने का आरोप

इससे पहले, वारिंग ने एक नोटिस जारी किया था जिसमें लिखा था- “डॉ. नवजोत कौर सिद्धू को पार्टी की प्राइमरी मेंबरशिप से तुरंत सस्पेंड किया जाता है.” सोमवार को नवजोत कौर ने आरोप लगाया कि तरनतारन उपचुनाव के लिए कांग्रेस कैंडिडेट करणबीर सिंह बुर्ज ने पार्टी टिकट के लिए पंजाब कांग्रेस के दो नेताओं को 10 करोड़ रुपये दिए थे. बुर्ज ने इन आरोपों को बेबुनियाद बताया और उनसे आरोप का सोर्स बताने को कहा. बुर्ज पिछले महीने तरनतारन उपचुनाव में हार गए थे, उन्होंने कहा कि उन्होंने टिकट के लिए कभी एक भी रुपया नहीं दिया और न ही उनसे किसी ने पैसे मांगे. बुर्ज ने एक वीडियो मैसेज में कहा, “मैं इस बारे में गुरुद्वारे में शपथ लेने को तैयार हूं.”

इस बयान से शुरू हुआ बवाल

इससे पहले शनिवार शाम को रिपोर्टर्स से बात करते हुए, नवजोत कौर सिद्धू ने कहा कि अगर कांग्रेस उन्हें पंजाब में पार्टी का मुख्यमंत्री पद का चेहरा घोषित करती है, तो उनके पति एक्टिव पॉलिटिक्स में वापस आ जाएंगे. उन्होंने कहा कि हमारे पास किसी पार्टी को देने के लिए पैसे नहीं हैं, लेकिन वे पंजाब को गोल्डन स्टेट में बदल सकते हैं. उन्होंने रिपोर्टर्स से कहा, “हम हमेशा पंजाब और पंजाबियत के लिए बोलते हैं… लेकिन हमारे पास 500 करोड़ रुपये नहीं हैं जो हम मुख्यमंत्री की कुर्सी पर बैठने के लिए दे सकें.” जब उनसे पूछा गया कि क्या किसी ने उनसे पैसे मांगे, तो उन्होंने कहा, ” नहीं लेकिन जो 500 करोड़ रुपये का सूटकेस देता है, वह CM बन जाता है.”

यह भी पढ़ें- 500 करोड़ वाले बयान पर DK का पलटवार, कहा- नवजोत कौर मानसिक संतुलन खो बैठी हैं

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?