Haryana Assembly Election 2024: विनेश फोगाट (Vinesh Phogat) के खिलाफ BJP ने अभी तक अपने उम्मीदवार का एलान नहीं किया है. वहीं, राजनीतिक जानकार और क्षेत्र के लोग कांग्रेस और BJP के बीच सीधी टक्कर मान रहे हैं.
Haryana Assembly Election 2024: हरियाणा में 5 अक्टूबर को मतदान होने वाले हैं. इससे पहले हरियाणा में सियासत अपने उबाल पर है. रेसलर विनेश फोगाट के कांग्रेस का हाथ थामने के साथ ही भारतीय जनता पार्टी समेत तमाम विपक्षी दल कांग्रेस (Congress) और रेसलर विनेश फोगाट पर हमलावर है. वहीं, जुलाना से विनेश फोगाट को टिकट मिलने के बाद जुलाना विधानसभा सीट पर सियासी सरगर्मी भी बढ़ गई है. बता दें कि विनेश फोगाट (Vinesh Phogat) के खिलाफ BJP ने अभी तक अपने उम्मीदवार का एलान नहीं किया है. ऐसे में हमारी टीम पहुंची विनेश फोगाट के ससुराल.
कांग्रेस और BJP के बीच सीधी टक्कर का दावा
वहीं, राजनीतिक जानकार और क्षेत्र के लोग कांग्रेस और BJP के बीच सीधी टक्कर मान रहे हैं. यह सीट इसलिए यह सीट अहम इसलिए भी हो जाती है, क्योंकि जुलाना (Julana) विधानसभा क्षेत्र के बखता खेड़ा (Bakhta Khera) गांव में विनेश फोगाट का ससुराल है. ऐसे में Live Times न्यूज की ग्राउंड रिपोर्ट के लिए सीधे हरियाणा के जुलाना तहसील पहुंची. जुलाना तहसील में लोगों से हमारे संवादाता प्रशांत त्रिपाठी ने लोगों से बातचीत की. बातचीत में लोगों ने बताया कि बिजली, पीने का पानी, गुंडागर्दी और सड़क पर जल भराव जैसे मुद्दे गांव वालों की मुख्य समस्याएं हैं. जुलाना तहसील में लोगों से बातचीत करने के बाद हम जुलाना विधानसभा क्षेत्र का बखता खेड़ा गांव पहुंचे. बता दें कि, बखता खेड़ा गांव इस चुनाव में बेहद अहम हो गया है. क्योंकि बखता खेड़ा गांव में विनेश फोगाट (Wrestler Vinesh Phogat) ससुराल है.
विनेश फोगाट के चुनाव प्रचार की तैयारियां शुरू
बखता खेड़ा गांव से बड़ी हैरान करने वाली जानकारी सामने आई है. बातचीत के दौरान गांव के लोगों ने बताया कि इस गांव में विनेश फोगाट कभी आती ही नहीं हैं. कई गांव वालों ने उन्हें पैराशूट कैंडिडेट तक बता दिया. हालांकि, दूसरी ओर गांव में विनेश फोगाट के चुनाव प्रचार की तैयारियां जोरों-शोरों पर चल रही हैं. ससुराल के घर पर पहुंची हमारी टीम ने ससुर, चचिया ससुर और बाकी गांव के लोगों से बातचीत की. ससुराल में लोगों ने बताया कि गांव में बिजली, पीने का पानी, सड़क, परिवहन, स्कूल और खेल के लिए खास सुविधा भी नहीं हैं. विनेश फोगाट की जेठानी, छोटी जेठानी, बड़ी जेठानी, चचिया सास और बाकी आसपास रहने वाले घर की महिलाओं ने दावा किया कि विनेश फोगाट अगर चुनाव जीत कर आती हैं तो उनसे यह सब काम करवाए जाएंगे.
इनपुट- प्रशांत त्रिपाठी
यह भी पढ़ेंः ब्रेकिंग न्यूज़ से लेकर ताज़ा खबरों तक, भारत का टॉप हिंदी न्यूज़ चैनल
