Kaner Fruit Death: वाराणसी में बच्चों ने अनजाने में कनेर का जहरीला फल खा लिया, जिससे तीन मासूम बच्चियों की मौत हो गई.
6 January, 2026
Kaner Fruit Death: उत्तर प्रदेश के वाराणसी से एक दुखद घटना सामने आई है. यहां खेल-खेल में बच्चों ने जहरीला फल का खा लिया, जिससे उनकी जान चली गई. अधिकारियों ने मंगलवार को बताया कि यहां एक गांव में कथित तौर पर जहरीला फल खाने से तीन से छह साल के तीन बच्चों की मौत हो गई. डिप्टी कमिश्नर ऑफ पुलिस (गोमती जोन) आकाश पटेल ने बताया कि पुलिस को सोमवार को करधना इलाके में तीन बच्चों की मौत की जानकारी मिली, जिसके बाद टीमें तुरंत मौके पर पहुंचीं और जांच शुरू की.
ऐसे सामने आया मामला
उन्होंने बताया कि शुरुआती जांच में पता चला है कि रविवार को कुछ बच्चे एक साथ खेल रहा था, तभी उनमें से हर्षिता, नैंसी और अंशिका नाम की बच्चियों ने अनजाने में ‘कनेर’ के पौधे का फल खा लिया, जो बहुत जहरीला होता है. तबीयत बिगड़ने पर घरवालों को लगा कि उन्हें ठंड लग गई है. हॉस्पिटल ले जाते समय हर्षिता की मौत हो गई. अंशिका को दूसरे अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी भी मौत हो गई. नैंसी के घरवालों ने उसे बीएसयू में भर्ती करवाया, इलाज के दौरान सोमवार को उसकी भी जान चली गई. अस्पताल ने पुलिस को एक मेमो भेजा, जिससे यह मामला आधिकारिक तौर पर पुलिस के संज्ञान में आया.
बाकी बच्चों का चेकअप करवाया गया
DCP ने बताया कि दूसरे बच्चे, जो पीड़ितों के साथ खेल रहे थे, उन्होंने फल नहीं खाया था और वे पूरी तरह ठीक हैं. हालांकि, एहतियात के तौर पर उनका मेडिकल चेकअप कराया गया है. पटेल ने कहा, “परिवारों की तरफ से किसी भी गड़बड़ी की कोई जानकारी या शिकायत नहीं है. ऐसा लगता है कि यह घटना बच्चों के खेलते समय अनजाने में जहरीला फल खाने से हुई है.” इस दुर्घटना से बच्चियों के घर में मातम छा गया है.
कनेर का फल और फूल होता है जानलेवा
कनेर के पौधे का फल, फूल और भी पत्ते भी बहुत ही जलरीले और जानलेवा होते हैं. इसका फल, फूल या एक बीज भी खा लेने से दिल की धड़कन की रफ्तार कम हो जाती है और मौत हो सकती है. इसके पौधे को छूने के बाद आंखों को छूने से जलन होती है और इसका रस त्वचा पर लग जाने से भी जलन होती है. छोटे बच्चों और पालतू जानवरों वाले घरों में इसे नहीं रखना चाहिए.
यह भी पढ़ें- दारू पार्टी के बाद सीने में घोंपा चाकू, ग्रेटर नाएडा में प्रेमिका ने साउथ कोरियन बॉयफ्रेंड की ली जान
