MP Hawala Loot Case: मध्य प्रदेश के जबलपुर में पुलिस अधिकारियों द्वारा गठित विशेष जांच दल (SIT) ने हवाला धन लूट मामले में हेड कांस्टेबल राजेश जंघेला को बुधवार देर रात गिरफ्तार कर लिया.
MP Hawala Loot Case: मध्य प्रदेश के जबलपुर में पुलिस अधिकारियों द्वारा गठित विशेष जांच दल (SIT) ने हवाला धन लूट मामले में हेड कांस्टेबल राजेश जंघेला को बुधवार देर रात गिरफ्तार कर लिया. अब तक एक महिला पुलिस अधिकारी सहित 11 पुलिसकर्मियों की गिरफ्तारी हो चुकी है. पुलिस अधिकारी ने बताया कि हेड कांस्टेबल राजेश जंघेला को बुधवार देर रात गिरफ्तार किया गया. उसे पुलिस रिमांड के लिए अदालत में पेश किया जाएगा. पुलिस की अनुविभागीय अधिकारी (एसडीओपी) पूजा पांडे सहित 10 आरोपियों को मंगलवार रात गिरफ्तार किया गया और उन्हें 17 अक्टूबर तक पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है. 8-9 अक्टूबर की रात को सिवनी में राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 44 के सिलादेही बाईपास पर गश्त और चेकिंग ड्यूटी पर पूजा पांडे थी. उनके साथ 10 पुलिसकर्मी भी थे.
चेकिंग के नाम पर रोका था कार को
आरोप है कि पुलिसकर्मियों ने पड़ोसी राज्य महाराष्ट्र के कटनी से नागपुर जा रही एक कार को चेकिंग के नाम पर रोका और 2.96 करोड़ रुपये लूट लिया. बताया जाता है कि ये रुपये हवाला के थे. इस मामले में हवाला ऑपरेटर का केस दर्ज नहीं किया गया. जब यह मामला उच्च अधिकारियों तक पहुंचा तो जांच के बाद एसडीओपी और 10 अन्य पर लखनवाड़ा पुलिस ने 14 अक्टूबर को डकैती और अपहरण सहित विभिन्न अपराधों के तहत मामला दर्ज कर लिया. अधिकारी ने कहा कि अब तक एसआईटी ने 2.70 करोड़ रुपये जब्त किए हैं, जिसमें एसडीओपी पूजा पांडे और सब इंस्पेक्टर अर्पित भैरम से 1.45 करोड़ रुपये शामिल हैं. नागपुर के आकाश जैन और अमन गुरनानी से 1.25 करोड़ रुपये की राशि जब्त की गई.
पुलिसकर्मी की कार भी जब्त
एसआईटी प्रभारी जितेंद्र सिंह ने गुरुवार को पीटीआई को बताया कि 8-9 अक्टूबर की रात हवाला ऑपरेटरों की गिरफ्तारी में इस्तेमाल किए गए दो वाहनों के साथ-साथ एसडीओपी के रीडर रवींद्र उइके की वैगनआर कार भी जब्त कर ली गई है. उन्होंने कहा कि अपराध स्थल का नक्शा बनाया गया है और इसमें शामिल सभी लोगों से गहन पूछताछ की जा रही है. मामले में गिरफ्तार किए गए 11 लोगों में निलंबित एसडीओपी पूजा पांडे, एसआई अर्पित भैरम, एसडीओपी कार्यालय चालक रितेश वर्मा, रीडर हेड कांस्टेबल रवींद्र उइके, हेड कांस्टेबल माखन इनवाती, कांस्टेबल योगेंद्र चौरसिया, जगदीश यादव, गनमैन केदार बघेल, सुभाष सदाफल और बंडोल पुलिस स्टेशन के कांस्टेबल नीरज राजपूत शामिल हैं. गुप्ता के नेतृत्व में एक एसआईटी का गठन किया गया. हवाला धन मामले की जांच जबलपुर के एएसपी जितेंद्र सिंह के नेतृत्व में अपराध शाखा द्वारा की जा रही है.
ये भी पढ़ेंः गिरफ्तारी से बचने को फैलाई मौत की अफवाह, फिर भी न बच सका, इस तकनीक से आरोपी तक पहुंची पुलिस
