Home Latest News & Updates ‘क्योर’ से ‘प्रिवेंशन’ की ओर बढ़ा भारत, स्वास्थ्य नीति में बड़ा बदलाव: नड्डा, नए मेडिकल कॉलेजों का लोकार्पण

‘क्योर’ से ‘प्रिवेंशन’ की ओर बढ़ा भारत, स्वास्थ्य नीति में बड़ा बदलाव: नड्डा, नए मेडिकल कॉलेजों का लोकार्पण

by Sanjay Kumar Srivastava
0 comment
Union Health Minister JP Nadda

MP NEWS: केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री और भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने मध्य प्रदेश के श्योपुर और सिंगरौली जिले में दो शासकीय चिकित्सा महाविद्यालयों का लोकार्पण किया.

MP NEWS: केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा ने कहा कि भारत का स्वास्थ्य ढांचा अब कई अन्य देशों की तुलना में ज्यादा मजबूत हो गया है.
उन्होंने बताया कि पहले की सरकारों के समय जहां स्वास्थ्य नीतियों का ध्यान बीमारियों के इलाज (क्योर) पर था, वहीं अब मौजूदा सरकार ने इसे बदलकर बीमारियों की रोकथाम (प्रिवेंशन) पर जोर दिया है. केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री और भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने मध्य प्रदेश के श्योपुर और सिंगरौली जिले में दो शासकीय चिकित्सा महाविद्यालयों का लोकार्पण किया. इस अवसर पर स्वास्थ्य मंत्री नड्डा और मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने PPP मॉडल पर मेडिकल कॉलेजों की स्थापना के लिए अनुबंधों पर हस्ताक्षर भी किए. ये मेडिकल कॉलेज पन्ना, धार, बैतूल और कटनी जिलों में खोले जाएंगे. श्योपुर और सिंगरौली इन दो मेडिकल कॉलेजों में 100-100 MBBS सीटें होने से मध्य प्रदेश में सरकारी मेडिकल कॉलेजों की संख्या बढ़कर 19 हो गई है, जबकि मेडिकल सीटें बढ़कर 2,775 हो गई हैं.

वरिष्ठ नागरिकों को दिया वय वंदना कार्ड

केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री जेपी नड्डा ने इस अवसर पर वरिष्ठ नागरिकों के लिए वय वंदना कार्ड वितरण किया और मातृ-शिशु सुरक्षा को सुदृढ़ करने वाली योजनाएं और डिजिटल नवाचार के रूप में ‘स्मार्ट चैटबॉट’ की भी शुरुआत की. केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री जेपी नड्डा ने इस समारोह में कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दूरदर्शी नीतियों के कारण भारत का स्वास्थ्य ढांचा आज विश्व के अन्य देशों के मुकाबले बहुत मजबूत बनकर उभरा है. स्वास्थ्य मंत्री नड्डा ने पूर्ववर्ती सरकारों पर निशाना साधा और कहा कि पहले की स्वास्थ्य नीति में जोर ‘क्यूरेटिव’ पर था. जिसमें लंबे समय तक पहले बीमार पड़ो, फिर इलाज करो की नीति पर अमल किया जा रहा था.

प्रधानमंत्री ने ‘फिट इंडिया’ अभियान चलाया

केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री जेपी नड्डा ने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में सरकार ने इस नीति को बदला और इसे ‘क्यूरेटिव’ से हटकर प्रिवेंटिव की ओर ले जाया गया. केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री जेपी नड्डा ने कहा कि इसी दृष्टि से प्रधानमंत्री ने ‘फिट इंडिया’ जैसा अभियान चलाया. पीएम मोदी ने तेल के उपयोग में 10 प्रतिशत की कमी लाने की अपील की. पीएम ने आयुष्मान आरोग्य मंदिरों का भी निर्माण करवाया. केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री जेपी नड्डा ने कहा कि केंद्र सरकार की नीतियों के कारण ही आज संस्थागत प्रसव का आंकड़ा 89 प्रतिशत तक पहुंच गया है और मातृ और शिशु मृत्यु दर में भी कमी आई है. नड्डा ने कहा कि केंद्र और राज्य सरकारें गांव-गांव में स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया करा रही हैं, जिससे लोगों को कोई परेशानी न हो.

ये भी पढ़ेंः 20 डिग्री से ऊपर तापमान बढ़ते ही श्रमिकों की कार्यक्षमता 3% तक घटी, अत्यधिक गर्मी स्वास्थ्य के लिए खतरा

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?