Home Latest News & Updates क्या खत्म होगा मुंबई में ठाकरे का राज? नगर निगम चुनावों में शानदार बढ़त से भाजपाई उत्साहित

क्या खत्म होगा मुंबई में ठाकरे का राज? नगर निगम चुनावों में शानदार बढ़त से भाजपाई उत्साहित

by Sanjay Kumar Srivastava
0 comment
क्या खत्म होगा मुंबई में ठाकरे का राज? महाराष्ट्र में नगर निगम चुनावों में शानदार बढ़त से भाजपा उत्साहित

BMC Election Results 2026: महाराष्ट्र महानगरपालिका चुनाव का शुक्रवार को नतीजों का दिन है और सुबह 10 बजे से 29 महानगरपालिकाओं में वोटों की गिनती जारी है.

महाराष्ट्र महानगरपालिका चुनाव का शुक्रवार को नतीजों का दिन है और सुबह 10 बजे से 29 महानगरपालिकाओं में वोटों की गिनती जारी है. साथ ही मुंबई में BMC के वोटों की गिनती के लिए 23 काउंटिंग सेंटर तैयार किए गए हैं. साथ ही हर काउंटिंग सेंटर पर करीब 2 वार्डों की गिनती हो रही है. इस तरह से एक बार में करीब 46 वार्डों की गिनती एक साथ की जा रही है. मुंबई में दो दशकों के बाद ठाकरे शासन का अंत हो सकता है. महाराष्ट्र नगर निगम चुनावों में महायुति पार्टी की शानदार जीत से भाजपाई गदगद हैं. नागपुर में भाजपा 99 सीटों पर, शिवसेना एक सीट पर और कांग्रेस 41 सीटों पर आगे थी. पुणे में भाजपा 86 सीटों पर, शिवसेना 2 सीटों पर, एनसीपी 10 सीटों पर और कांग्रेस 12 सीटों पर आगे थी. भगवा पार्टी छत्रपति संभाजीनगर, पिंपरी-चिंचवड, नासिक, धुले और जलगांव में भी आगे चल रही थी. पिंपरी-चिंचवड में भाजपा 84 सीटों पर, शिवसेना 6 सीटों पर और एनसीपी 37 सीटों पर आगे थी.

नासिक में भाजपा का दबदबा

कोल्हापुर में भाजपा 26 सीटों पर और शिवसेना 15 सीटों पर आगे थी. इचलकरंजी में एक बार फिर भाजपा 43 सीटों पर और शिवसेना 3 सीटों पर आगे थी. सांगली में भाजपा 39 सीटों पर और शिवसेना 2 सीटों पर आगे थी. एनसीपी 16 सीटों पर आगे थी जबकि कांग्रेस 18 सीटों पर आगे थी. उत्तरी महाराष्ट्र के धुले में भाजपा 84 सीटों पर आगे थी, जबकि शिवसेना 6 सीटों पर और एनसीपी 37 सीटों पर आगे थी. जलगांव में भाजपा 46 सीटों पर और शिवसेना 22 सीटों पर आगे थी. अकोला में भी स्थिति कुछ ऐसी ही थी, जहां भाजपा 38 सीटों पर, शिवसेना और एनसीपी एक-एक सीट पर और कांग्रेस 30 सीटों पर आगे थी. नासिक में भी भाजपा 76 सीटों पर आगे थी, जबकि शिवसेना 29 सीटों पर आगे थी. छत्रपति संभाजीनगर में भाजपा 56 सीटों पर आगे थी, जबकि शिवसेना 14 सीटों पर आगे थी. विदर्भ के अमरावती में भाजपा 25 सीटों पर, शिवसेना 3 सीटों पर और एनसीपी 16 सीटों पर आगे थी. केवल मालेगांव में ही एनसीपी 27 सीटों पर, शिवसेना 18 सीटों पर और भाजपा 2 सीटों पर आगे थी.

अमित शाह ने विकास की जीत बताया

चंद्रपुर कांग्रेस के लिए राहत की बात थी, जहां वह 30 सीटों पर और भाजपा 23 सीटों पर आगे थी. चुनाव में कुछ अप्रत्याशित परिणाम भी देखने को मिले, जैसे जालना में, जहां गौरी लंकेश हत्याकांड के आरोपी श्रीकांत पंगारकर ने निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में चुनाव जीता. मुंबई में वार्ड नंबर 10 से भाजपा के जितेन्द्र पटेल को विजेता घोषित किया गया. वार्ड नंबर 3 से भाजपा नेता प्रवीन डरेकर के भाई प्रकाश डरेकर ने जीत हासिल की. BMC में कुल 227 सीटों के लिए मतों की गिनती जारी है. बाकी वार्डों के नतीजे आने में अभी समय लगेगा. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने महाराष्ट्र के नगर निगम चुनावों में भाजपा-शिवसेना गठबंधन की शानदार जीत पर अपनी खुशी जताई. उन्होंने कहा कि यह जीत दर्शाती है कि देश के हर कोने की जनता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली NDA की विकासनीति पर भरोसा रखती है.

ये भी पढ़ेंः BMC, पुणे और नागपुर BJP को मिली बढ़त, उद्धव वाला गठबंधन भी बना चुनौती; जानिए हाल

News Source: Press Trust of India (PTI)

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2026 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?