Big Bash League : बिग बैश लीग इस समय क्रिकेट फैंस का काफी मनोरंजन कर रही है और इसी बीच एक मुकाबले में स्टीव स्मिथ की पारी ने खूब चर्चा बंटोरी. इस दौरान स्मिथ ने 41 गेंदों में अपना शतक पूरा कर लिया.
Big Bash League : दर्शकों का इन दिनों बिग बैश लीग (BBL) 2025-26 काफी मनोरंजन कर रही है. इसी कड़ी में सिडनी सिक्सर्स और सिडनी थंडर्स के बीच मुकाबला खेला गया जो काफी चर्चाओं में बना हुआ है. सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर आयोजित मैच में उस वक्त दर्शकों ने खूब इन्जॉय किया जब स्टीव स्मिथ ने कमाल का प्रदर्शन किया. सिडनी सिक्सर्स के कप्तान स्मिथ ने मात्र 41 गेंदों में अपना शतक पूरा कर लिया और लीग के इतिहास में उन्होंने यह अपनी सबसे तेज शतकीय पारी खेली. उन्होंने ब्रिस्बेन हीट के जोश ब्राउन के रिकॉर्ड की बराबरी की, जिन्होंने पिछले साल एडिलेड स्ट्राकर्स ने इतनी गेंदों में अपना शतक पूरा किया था.
तनवीर सांघा ने किया पारी का अंत
स्टीव स्मिथ से पहले अभी तक क्रेग सिमंस और मिचेल ओवेन हैं, जिन्होंने 39-40 गेंदों में शतक जड़े थे. स्मिथ ने कुलमिलाकर 42 गेंदों में शतक पूरा किया. इस दौरान उन्होंने 5 चौके और 6 गगनचुंबी छक्के भी लगाए. लेग-स्पिनर तनवीर सांघा ने उनकी पारी का अंत किया. इसके साथ ही स्मिथ सिडनी सिक्सर्स की तरफ से बीबीएल में सबसे तेज शतक लगाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं. इससे पहले यह रिकॉर्ड उन्हीं के नाम था, जो उन्होंने 56 गेंदों में पूरा किया था.
रयान हेडली को बनाया निशाना
सिडनी की रात पूरी तरह स्टीव स्मिथ के नाम रही और इस दौरान उन्होंने नाथन मैकएंड्रयू की गेंद पर 107 मीटर लंबा छक्का लगाकर ग्राउंड में मौजूद लोगों को हैरान कर दिया. फ्रंट-लेग क्लियर करते हुए स्मिथ ने गेंद को मिड-विकेट के ऊपर स्टैंड में भेज दिया. इसके बाद स्मिथ ने रयान हैडली को निशाने पर लिया और उनकी चार गेंदों पर छक्का लगाकर सभी का ध्यान अपनी ओर आकर्षित करवाया. इसके बाद नौ-बॉल पर भी सिक्स जड़ने का काम किया. साथ ही ओवर की अंतिम दो गेंदों पर दो रन लिए, इसके अलावा ने इस ओवर में एक वाइड गेंद भी फेंकी थी.
वहीं, सिडनी थंडर की पहली के दौरान डेविड वार्नर ने भी 65 गेंदों में 110 रनों का तूफानी पारी खेली. लेकिन दूसरे छोर से लगातार विकेट गिरते रही, जिसकी वजह से टीम उतना स्कोर नहीं खड़ा कर सकी जितनी वह उम्मीद कर रही थी. निक मेडिन्सन ने 26 और सैम बिलिंग्स 14 रन बनाकर आउट हो गए. अंत में टीम 6 विकेट के नुकसान पर 189 रन ही बोर्ड पर लगा सकी. इसके बाद स्टीव स्मिथ की धमाकेदारी शतकीय पारी ने वार्नर की पारी पर पानी फेर दिया.
यह भी पढ़ें- Mitchell Starc को ICC ने दिया बड़ा गिफ्ट, सभी गेंदबाजों को छोड़ा पीछे; इंग्लैंड को किया था चारों खाने चित
