Home राज्यMaharashtra BMC, पुणे और नागपुर BJP को मिली बढ़त, उद्धव वाला गठबंधन भी बना चुनौती; जानिए हाल

BMC, पुणे और नागपुर BJP को मिली बढ़त, उद्धव वाला गठबंधन भी बना चुनौती; जानिए हाल

by Sachin Kumar
0 comment
Mumbai BMC Election Results 2026

Mumbai BMC Election Results 2026 : महाराष्ट्र के महानगरपालिका में अभी तक मिला जुला रिजल्ट देखने को मिला है. साथ ही BMC चुनावी रुझानों में अभी तक बीजेपी का दबदबा बना हुआ है और उद्धव ठाकरे वाली शिवेसना भी पीछे नहीं है.

Mumbai BMC Election Results 2026 : महाराष्ट्र महानगरपालिका के आज नतीजों का दिन है और सुबह 10 बजे से 29 महानगरपालिकाओं में वोटों की गिनती जारी है. साथ ही मुंबई में BMC के वोटों की गिनती के लिए 23 काउंटिंग सेंटर तैयार किया गया है. साथ ही हर काउंटिंग सेंटर पर करीब 2 वार्डों की गिनती हो रही है. इस तरह से एक बार में करीब 46 वार्डों की गिनती एक साथ की जा रही है. मुंबई में BMC इलेक्शन आने वाले समय का भविष्य तय करेगा.

महाराष्ट्र के नगर निगमों में कुल 2869 में से 969 वार्ड्स सामने आ गए हैं. इसमें से करीब 496 वार्ड में से BJP-शिवसेना 146, कांग्रेस 139, शिवसेना यूबीटी 64, NCP (अजित पवार) 48, AIMIM 22, एनसीपी (एसपी) 7, MNS 6 और अन्य 41 वार्ड में आगे चल रहे हैं.

पुणे में भी BJP का दबदबा

पुणे महानगरपालिका के 165 में से 50 वार्ड पर रुझान सामने आ गए हैं और इसमें से करीब 44 वार्ड पर BJP आगे चल रही है. वहीं, अजीत पवार की नेतृत्व वाली एनसीपी 4, कांग्रेस 2 और बाकी पार्टियों का रुझानों में अभी खाता नहीं खुला है.

नासिक में कांटे की टक्कर

नासिक के 122 में से 33 वार्ड्स के रुझान सामने आ गए हैं और यहां पर पार्टियों के बीच में कांटे की टक्कर नजर आ रही है. इनमें से करीब 8 पर BJP, शिवसेना 7, शिवसेना UBT 7, MNS 2, एनसीपी (SP) 2, एनसीपी (अजीत पवार) 2 और अन्य 5 वार्ड पर आगे है.

ऐसा है BMC का रुझान

अगर बीएमसी रुझानों की बात करें तो 227 वार्ड्स में से करीब 158 के रुझान सामने आ गए हैं, जिनमें से करीब 62 वार्ड पर बीजेपी ने बढ़त बना रखी है. इसके अलावा शिवसेना यूबीटी ने 56, शिवसेना, शिवसेना 18, कांग्रेस 9, एमएनएस 8 और अन्य 4 सीटों पर आगे चल रही हैं.

यह भी पढ़ें- वोटिंग के मामले में सुस्त निकली मायानगरी, 2017 का रिकॉर्ड भी नहीं तोड़ पाए मुंबई वाले

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2026 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?