Home Latest News & Updates मौसम विभाग की चेतावनीः मुंबई में घरों से बाहर न निकलें लोग, भारी बारिश से जनजीवन ठप, ट्रेन सेवाएं बाधित

मौसम विभाग की चेतावनीः मुंबई में घरों से बाहर न निकलें लोग, भारी बारिश से जनजीवन ठप, ट्रेन सेवाएं बाधित

by Sanjay Kumar Srivastava
0 comment
heavy rain

आईएमडी ने पहले ही मुंबई और उसके सभी पड़ोसी जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया है. जबकि रायगढ़ में शुक्रवार के लिए रेड अलर्ट जारी किया गया है.

Mumbai: मुंबई में शुक्रवार सुबह भारी बारिश होने से जनजीवन ठप हो गया. पूरे शहर में जाम लग गया. कई लोगों की ट्रेनें छूट गईं तो सैकड़ों लोग दफ्तर ही नहीं पहुंच पाए. भारी बारिश से व्यापारिक गतिविधियां भी ठप हो गईं. सबसे ज्यादा परेशानी दिहाड़ी मजदूरों को हुई. भारी बारिश के चलते वे काम पर नहीं पहुंच पाएं. वाहनों की आवाजाही धीमी हो गई और पश्चिमी रेलवे पर कुछ उपनगरीय ट्रेन सेवाएं प्रभावित हुईं.भारत मौसम विज्ञान विभाग की भविष्यवाणी पर पुलिस ने लोगों से घरों के अंदर रहने की अपील की है. मौसम विभाग के अधिकारियों ने बताया कि अभी और भारी बारिश होने की संभावना है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने सुबह 8.30 बजे से शुरू होने वाले 24 घंटों के दौरान महानगर में भारी से बहुत भारी बारिश की भविष्यवाणी की है, जिससे पुलिस ने जनता से बाहर न निकलने की अपील की है.

रायगढ़ के लिए रेड अलर्ट

भारी बारिश के कारण स्कूलों और कॉलेजों में छात्रों की उपस्थिति काफी कम रही. काफी स्कूलों में छुट्टियां कर दी गईं. आईएमडी ने पहले ही मुंबई और उसके सभी पड़ोसी जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया है. जबकि रायगढ़ में शुक्रवार के लिए रेड अलर्ट जारी किया गया है. हालांकि गुरुवार को भी इसी तरह का अलर्ट जारी किया था. बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) की मानसून रिपोर्ट के अनुसार, द्वीप शहर, पश्चिमी और पूर्वी उपनगरों में अब तक क्रमशः 29.40 मिमी, 29.44 मिमी और 18.88 मिमी औसत वर्षा हुई है. आईएमडी के सांताक्रूज़ और कोलाबा वेधशालाओं ने क्रमशः 23.9 मिमी और 22.4 मिमी वर्षा दर्ज की. सड़कों पर वाहनों की गति धीमी हो गई है. अधिकारियों ने बताया कि मध्य रेलवे नेटवर्क पर उपनगरीय ट्रेन सेवाएं बिना किसी समस्या के चल रही हैं.

आपात स्थिति में डायल करें 100/112/103

भारी बारिश के कारण पश्चिमी रेलवे नेटवर्क पर कुछ लोकल ट्रेनें करीब 20 मिनट देरी से चल रही हैं. पश्चिम रेलवे के अधिकारियों ने बताया कि यह परेशानी बारिश के कारण पैदा हुई है. मुंबई और आसपास के जिलों में भारी बारिश के पूर्वानुमान को देखते हुए पुलिस ने नागरिकों से सावधानी बरतने का आग्रह किया है. मुंबई पुलिस ने एक्स पर कहा कि मुंबई और आसपास के जिलों में भारी बारिश के कारण नागरिकों को सलाह दी जाती है कि जब तक बहुत ज़रूरी न हो, घर के अंदर रहें. पुलिस ने कहा कि लोग तटीय इलाकों में जाने से बचें और सावधानी से गाड़ी चलाएं. उन्होंने कहा कि हमारे अधिकारी और कर्मचारी पूरी तरह सतर्क हैं और मुंबईवासियों की सहायता के लिए तैयार हैं. पुलिस ने कहा है कि किसी भी आपात स्थिति में लोग 100/112/103 डायल करें.

ये भी पढ़ेंः आज फिर भीग सकती है दिल्ली की जमीन, अगले हफ्ते ऐसा रहेगा मौसम; पहाड़ों पर भी बढ़ सकती है मुश्किलें

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?