MCD Bypolls Vote Counting: MCD के 12 वार्डों के उपचुनाव के लिए वोटों की गिनती बुधवार को दिल्ली के 10 काउंटिंग सेंटरों पर कड़ी सुरक्षा के बीच शुरू हुई.
3 December, 2025
MCD Bypolls Vote Counting: आज सुबह ही MCD के 12 वार्डों के उपचुनाव के लिए वोटों की गिनती शुरू हो गई है, जिसमें से एक वार्ड पर नतीजा भी आ चुका है. MCD उपचुनाव में BJP कैंडिडेट सुमन कुमार गुप्ता ने चांदनी चौक वार्ड जीत लिया, जबकि बाकी 11 वार्ड के लिए काउंटिंग चल रही थी। गुप्ता ने आम आदमी पार्टी के कैंडिडेट हर्ष शर्मा को 1,182 वोटों के अंतर से हराया।
शुरुआती रुझान
शुरुआती रुझान में BJP डिचाओं कलां, ग्रेटर कैलाश, शालीमार बाग B वार्ड में आगे चल रही थी, जबकि AAP नारायणा वार्ड में आगे थी। जिन 12 वार्डों में 30 नवंबर को वोटिंग हुई थी, उनमें से नौ पर पहले BJP और बाकी पर AAP का कब्जा था. कुछ ही देर में सभी सीटों पर विजेता की तस्वीर साफ हो जाएगी. दिल्ली राज्य चुनाव आयोग ने वोटों की गिनती के लिए सभी इंतजाम कर लिए हैं. कंझावला, पीतमपुरा, भारत नगर, सिविल लाइंस, राउज एवेन्यू, द्वारका, नजफगढ़, गोल मार्केट, पुष्प विहार और मंडावली में दस काउंटिंग सेंटर बनाए गए हैं.
पैरामिलिट्री फोर्स की 10 कंपनियां तैनात
आयोग ने एक बयान में कहा कि हर सेंटर खास वार्डों की गिनती करेगा, जिसमें स्ट्रॉन्ग रूम की सुविधा और सुरक्षित एंट्री और एग्जिट प्रोटोकॉल होंगे. जिन स्ट्रॉन्ग रूम में वोटिंग के बाद EVM रखी जाती हैं, उन्हें पूरे सुरक्षा उपायों से सुरक्षित किया गया था, जिसमें चौबीसों घंटे CCTV निगरानी और पैरामिलिट्री और दिल्ली पुलिस के जवानों की तैनाती शामिल है. दिल्ली पुलिस के करीब 1,800 जवान और पैरामिलिट्री फोर्स की 10 कंपनियां तैनात की गई हैं. इसमें कहा गया है कि काउंटिंग के लिए करीब 700 लोगों को तैनात किया गया है और उम्मीदवारों और उनके ऑथराइज़्ड काउंटिंग एजेंट्स के लिए सुविधाएं दी गई हैं.
STORY | Delhi MCD bypolls: Counting of votes begins in 12 wards
— Press Trust of India (@PTI_News) December 3, 2025
The counting of votes for MCD bypolls to 12 wards began on Wednesday, amid tight security at 10 counting centres in Delhi.
Of the 12 wards where voting was held on November 30, nine were earlier held by the BJP and… pic.twitter.com/QE3cRaKT3J
38.51 प्रतिशत था वोट प्रतिशत
2022 में 250 वार्डों के लिए हुए MCD चुनावों में 50.47 प्रतिशत के मुकाबले उपचुनावों में वोट प्रतिशत 38.51 प्रतिशत था. सभी की नजरें खास तौर पर शालीमार बाग B और द्वारका B वार्ड के नतीजों पर टिकी रहेंगी. फरवरी में मौजूदा BJP पार्षद रेखा गुप्ता के विधानसभा चुनाव जीतने और दिल्ली की मुख्यमंत्री बनने के बाद शालीमार बाग B वार्ड खाली हो गया था. वेस्ट दिल्ली से BJP MP कमलजीत सहरावत पहले द्वारका B वार्ड से सांसद थे.
विधानसभा चुनाव में बीजेपी को मिली थी बंपर जीत
फरवरी में हुए विधानसभा चुनावों में सत्ता परिवर्तन होने के बाद एमसीडी उपचुनाव के जरिए जनता का मूड जानना दिलचस्प है. AAP और BJP के बीच फिर से मुकाबला होने के कारण इस चुनाव पर कड़ी नजर रखी जा रही है. विधानसभा चुनाव में BJP ने 70 में से 48 सीटें जीतीं और AAP को हराकर 27 साल बाद दिल्ली की सत्ता में वापसी की. दिल्ली नगर निगम (MCD) के 12 वार्ड में से नौ पहले BJP के पास थे और तीन AAP के पास.
यह भी पढ़ें- ‘यमुना में गंदे पानी के प्लांट का न होना…’ दिल्ली सरकार ने बताई नदी में प्रदूषण की मुख्य वजह
