Messi Delhi Visit: दिल्ली मेस्सी का स्वागत करने के लिए तैयार है. आज अरुण जेटली स्टेडियम में मेस्सी का आखिरी इवेंट है, जिसके बाद वे ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना हो जाएंगे.
15 December, 2025
Messi Delhi Visit: ग्लोबल फुटबॉल आइकन लियोनेल मेस्सी अपने भारत दौरे के आखिरी दिन यानी आज दिल्ली आ रहे हैं, जिसके चलते दिल्ली पुलिस ने राष्ट्रीय राजधानी के सेंट्रल हिस्सों में सुरक्षा बढ़ा दी है और ट्रैफिक पर पाबंदियां लगाई हैं. दिल्ली मेस्सी का स्वागत करने के लिए तैयार है, पुलिस खास तौर पर कोलकाता में हाल ही में हुई घटना को देखते हुए कड़ी निगरानी रख रही है. कोलकाता में साल्ट लेक स्टेडियम में मेस्सी को न दख पाने के कारण फैंस ने खूब हंगामा किया था. फैंस ने स्टेडियम तोड़फोड़ मचाई, जिसके बाद आयोजकों और प्रशासन पर सवाल उठे.
ये है पूरा शेड्यूल
अर्जेंटीना के दिग्गज खिलाड़ी मेस्सी को सोमवार को दोपहर 1 बजे से 4 बजे के बीच अरुण जेटली स्टेडियम में एक इवेंट में शामिल होना है. मेस्सी 11 बजे तक दिल्ली हवाई अड्डे पर पहुंचेंगे. इसके बाद वे लीला होटल जाएंगे. 11:30 बजे मेस्सी स्टेडियम पहुंचेंगे. 2:30 बजे स्वागत होगा. 2:50 बजे सेलीब्रिटी मैच खेला जाएगा. इसके बाद 3:30 बजे मेस्सी मैच में शामिल होंगे. 3:45 बजे मेस्सी 30 बच्चों से साथ फुटबॉल खेलेंगे. 4:20 पर स्टेज समारोह होगा. 4:40 बजे वे एडिडास इवेंट में शामिल होंगे. 6:10 पर मेस्सी हवाई अड्डे के लिए रवाना हो जाएंगे.

दिल्ली में सुरक्षा सख्त
दिल्ली पुलिस ने कहा कि मेस्सी के दौरे के लिए एक विस्तृत और कई लेयर वाली सुरक्षा व्यवस्था की गई है. भीड़ मैनेजमेंट, एक्सेस कंट्रोल और ट्रैफिक रेगुलेशन पर खास ध्यान देते हुए व्यापक इंतजाम किए गए हैं. पुलिस के मुताबिक, वेन्यू के चारों ओर कई सुरक्षा घेरे बनाए गए हैं, और कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए पैरामिलिट्री फोर्स के साथ अतिरिक्त पुलिस कर्मियों को तैनात किया गया है. स्टेडियम और तय जगहों पर एंट्री को सख्ती से रेगुलेट किया जा रहा है और बिना वैलिड पास के किसी को भी अंदर जाने की इजाजत नहीं है. अधिकारी ने आगे कहा कि पूरे इवेंट के दौरान क्विक रिएक्शन टीमें, सीनियर सुपरवाइजरी अधिकारी और इमरजेंसी रिस्पॉन्स यूनिट स्टैंडबाय पर रहेंगी, जिसमें पब्लिक की सुरक्षा सबसे बड़ी प्राथमिकता है.
पैदल जाना होगा स्टेडियम
ट्रैफिक के मोर्चे पर, डिप्टी कमिश्नर ऑफ पुलिस (ट्रैफिक) निशांत गुप्ता ने कहा कि उन्होंने लेबल वाली गाड़ियों के लिए तीन मुख्य पार्किंग एरिया की पहचान की है, जिसमें विक्रम नगर के पास P1 भी शामिल है. बिना लेबल वाली गाड़ियों को राजघाट पावरहाउस पार्किंग लॉट और माता सुंदरी लेन में पार्क करना होगा, जहां से पैदल चलकर स्टेडियम तक पहुंचा जा सकता है. ऐप-बेस्ड टैक्सी इस्तेमाल करने वालों को राजघाट चौक पर उतरकर पैदल चलने की सलाह दी गई है. अधिकारी ने कहा कि अरुण जेटली स्टेडियम के आसपास पार्किंग पर सख्त रोक है और वहां पार्क की गई गाड़ियों को टो करके जुर्माना लगाया जाएगा. यात्रियों को सलाह दी गई है कि सुबह 10 बजे से कार्यक्रम खत्म होने तक बहादुर शाह जफर मार्ग, ITO, दिल्ली गेट, नेताजी सुभाष मार्ग और बृजमोहन चौक से बचें.
यह भी पढ़ें- मेस्सी इवेंट की अव्यवस्था पर पुलिस सख्तः मुख्य आयोजक कोलकाता एयरपोर्ट से गिरफ्तार
