Home मनोरंजन Hollywood में छाया मातम! फिल्ममेकर रॉब राइनर और पत्नी की उन्हीं के घर में मिली लाश

Hollywood में छाया मातम! फिल्ममेकर रॉब राइनर और पत्नी की उन्हीं के घर में मिली लाश

by Preeti Pal
0 comment
Hollywood में छाया मातम! मशहूर फिल्ममेकर रॉब राइनर और पत्नी की उन्हीं के घर में मिली लाश

Rob Reiner found Dead: हॉलीवुड से एक बड़ी हैरान कर देने वाली खबर आ रही है. दरअसल, फेमस फिल्म मेकर रॉब राइनर की उन्ही के घर में लाश मिली है.

15 December, 2025

Rob Reiner found Dead: हॉलीवुड से एक बहुत ही चौंकाने वाली और दुखद खबर सामने आई है. मशहूर डायरेक्टर-एक्टर और प्रोड्यूसर रॉब राइनर और उनकी पत्नी मिशेल राइनर अपने लॉस एंजेलिस वाले घर में मृत पाए गए हैं. इस मामले की जांच से जुड़े एक ऑफिसर ने एसोसिएटेड प्रेस को ये जानकारी दी है. हालांकि, जांच से जुड़ी सेंसिटिविटी को देखते हुए ऑफिसर ने नाम न बताने की शर्त रखी.

चाकू से हुआ वार

ऑफिसर्स के मुताबिक, दोनों के शरीर पर चाकू से वार किए जाने के निशान मिले हैं. इस मामले में एक फैमिली मेंबर से पूछताछ की जा रही है. लॉस एंजेलिस फायर डिपार्टमेंट ने बताया कि रविवार दोपहर करीब 3:30 बजे मेडिकल हेल्प के लिए उन्हें कॉल मिली थी. मौके पर पहुंचने पर एक 78 साल के रॉब राइनर और 68 मिशेल राइनर मृत अवस्था में पाए गए. आपको बता दें कि रॉब इसी साल मार्च में 78 साल के हुए थे.

मर्डर केस

लॉस एंजेलिस पुलिस डिपार्टमेंट के रोबरी होमिसाइड डिवीजन के डिटेक्टिव्स इस मामले की जांच कर रहे हैं. पुलिस ने इसे एक मर्डर का मामला बताया है. हालांकि, अब तक पुलिस ने ऑफिशियली मृतकों की पहचान पब्लिक नहीं की है. ये घटना ब्रेंटवुड इलाके में हुई, जो लॉस एंजेलिस का एक पॉश और शांत एरिया माना जाता है. इस इलाके में कई और सेलिब्रिटीज भी रहते हैं.

यह भी पढ़ेंः ‘धुरंधर’ से पहले जताई असहमति और अब मुरीद हुए ऋतिक रोशन, लिखा- मैं इसे दिमाग से नहीं निकाल पा रहा

कई यादगार फिल्मों का हिस्सा

रॉब राइनर हॉलीवुड के सबसे इम्प्रेसिव और सक्सेसफुल फिल्ममेकर्स में गिने जाते थे. उन्होंने 1980 और 1990 के दशक में कई यादगार फिल्में दीं. इनमें ‘दिस इज़ स्पाइनल टैप’, ‘अ फ्यू गुड मेन’, ‘व्हेन हैरी मेट सैली’ और ‘द प्रिंसेस ब्राइड’ जैसी क्लासिक फिल्मों के नाम शामिल हैं. इसके अलावा टीवी की दुनिया में भी रॉब ने गहरी छाप छोड़ी. 1970 के दशक के पॉपुलर टीवी शो ‘ऑल इन द फैमिली’ में ‘मीटहेड’ का कैरेक्टर निभाकर उन्हें जबरदस्त पहचान मिली. इस रोल के लिए रॉब राइनर को 2 एमी अवॉर्ड भी मिले थे.

मेयर ने जताया दुख

लॉस एंजेलिस की मेयर करेन बैस ने रॉब राइनर के निधन पर दुख जताया है. उन्होंने कहा कि, रॉब राइनर का योगदान अमेरिकी संस्कृति और समाज पर लंबे समय तक असर डालता रहेगा. वो न सिर्फ एक बेहतरीन एक्टर, डायरेक्टर और राइटर थे, बल्कि सोशल जस्टिस के लिए भी आवाज उठाने वाले इंसान थे. आपको बता दें कि, कॉमेडी के दिग्गज कार्ल राइनर के बेटे रॉब राइनर ने साल 1989 में फोटोग्राफर मिशेल सिंगर राइनर से शादी की थी. दोनों की मुलाकात फिल्म ‘व्हेन हैरी मेट सैली’ के सेट पर हुई थी और उनके 3 बच्चे हैं. इससे पहले रॉब राइनर की शादी एक्ट्रेस-डायरेक्टर पेनी मार्शल से हुई थी, जिनका निधन साल 2018 में हो गया था. कार्ल राइनर का निधन 2020 में 98 साल की उम्र में हुआ था.

पहले भी हुआ ऐसा

गौर करने वाली बात ये है कि ब्रेंटवुड इलाके में इस तरह की घटनाएं बहुत कम होती हैं. हालांकि, ये वही इलाका है, जहां साल 1994 में ओजे सिम्पसन की पत्नी निकोल ब्राउन सिम्पसन और उनके दोस्त रॉन गोल्डमैन का मर्डर हुआ था.

यह भी पढ़ेंः FA9LA की धुन पर नाचकर छा गए Akshaye Khanna, कैसे Dhurandhar ने Gen Z और मिलेनियल्स को बना दिया उनका दीवाना?

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?