Home राज्य ‘लालटेन के बिना ही रोशन है बिहार..’, समस्तीपुर में RJD पर बरसे पीएम मोदी

‘लालटेन के बिना ही रोशन है बिहार..’, समस्तीपुर में RJD पर बरसे पीएम मोदी

by Live Times
0 comment
PM Modi Samastipur Rally

PM Modi Samastipur Rally: समस्तीपुर में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए, प्रधानमंत्री मोदी ने लोगों से कहा, “जब इतनी रोशनी है… तो क्या हमें लालटेन की जरूरत है.

24 October, 2025

PM Modi Samastipur Rally: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज बिहार के समस्तीपुर में चुनावी रैली को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने राजद और लालू परिवार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने लालू शासन की याद दिलाते हुए कहा कि, लोकतंत्र के महापर्व का बिगुल बज चुका है और पूरा बिहार कह रहा है ‘फिर एक बार एनडीए सरकार, फिर एक बार सुशासन सरकार, जंगलराज वालों को दूर रखेगा बिहार.

लालू परिवार पर किया हमला

पीएम मोदी ने लालू परिवार पर हमला करते हुए कहा कि, ये लोग जमानत पर चल रहे हैं. पीएम ने कहा बिहार में लालटेन की जरूरत नहीं. पीएम मोदी ने लोगों से अपने मोबाइल फोन की लाइट जलाने का आग्रह किया और कहा, “जब इतनी रोशनी है… तो क्या हमें लालटेन की ज़रूरत है. आरजेडी के शासन में यहां रंगदारी, हत्या, फिरौती एक उद्योग के रूप में फले-फूले. आरजेडी के जंगलराज ने बिहार की कई पीढ़ियों को बर्बाद कर दिया.

यह भी पढ़ें- मोदी का राजद-कांग्रेस पर जोरदार हमलाः कहा-बिहार के ‘जंगल राज’ को लोग 100 साल तक नहीं भूलेंगे

कर्पूरी ठाकूर पर बोले पीएम

गरीब को पक्का घर, गरीब को मुफ्त अनाज, पानी और शौचालय समेत हर सुविधा एनडीए सरकार द्वारा दी जा रही है. हमने पिछड़ों के हितों के लिए काम किया है. आगे उन्होंने कहा, मैं यहां आने से पहले कर्पूरी ठाकुर जी के गांव गया था. वहां मुझे उन्हें नमन करने का मौका मिला. भाजपा जननायक कर्पूरी ठाकुर के दिखाए हुए रास्ते पर चल रही है. हम जैसे पिछड़े और गरीब परिवार से आने वाले लोग आज इस मंच पर खड़े हैं. इसमें कर्पूरी जी का ही योगदान है. हमें उन्हें भारत रत्न से सम्मानित करने का मौका मिला, यह हमारा सौभाग्य है.

शारदा सिन्हा को पीएम ने किया याद

बेगुसराय में भी पीएम मोदी ने संबोधिन किया। पीएम मोदी बिहार की दिवंगत लोकगायिका शारदा सिन्हा को याद किया। उन्होंने कहा “छठी मैया की कृपा हम सभी पर बनी रहे। जब छठी मैया की पूजा की बात आती है, तो शारदा सिन्हा की याद आना स्वाभाविक है। वे बेगूसराय की बहू थीं। हमने उन्हें पहले पद्म भूषण और फिर इस साल पद्म विभूषण से सम्मानित किया। वे अब हमारे बीच नहीं हैं, लेकिन उनके गीत हमेशा याद रहेंगे।” पीएम ने कहा छठी मैया की कृपा हम सब पर बनी रहे।

बिहार के विकास के लिए एनडीए जरूरी

पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस के समय में बिहार को जितना पैसा मिलता था, उससे तीन गुना ज्यादा भाजपा बिहार को देती है. जब तीन गुना पैसा आएगा तो विकास भी तीन गुना ही होगा. पीएम ने कहा एनडीए सरकार में, समस्तीपुर से पूर्णिया के तक सिक्स लेन हाइवे बन रहा है. नई वंदे भारत ट्रेनें चलाई जा रही हैं. नए कारखाने खुल रहे हैं, इसलिए बिहार के विकास के लिए एनडीए सरकार जरूरी है.

यह भी पढ़ें- ‘हम बिहार को बनाएंगे अपराध और भ्रष्टाचार मुक्त…’ NDA सरकार पर तेजस्वी यादव ने साधा निशाना

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?