15 January 2024
निर्वाचन पदाधिकारी ने दी जानकरी
मध्यप्रदेश के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन ने बड़ी बात कही है। उन्होंने कहा है कि आगामी लोकसभा चुनाव के लिए, ये तय किया जा रहा है, कि वोट देने के लिए मतदाताओं को ज्यादा दूर ना जाना पड़ें। उनके घर के दो किलोमीटर के अंदर ही मतदान केंद्र बनाए जाने को लेकर सरकार विचार कर रही है। उन्होनें कहा कि लोगों की शिकायतें दूर करने की कोशिश की जा रही है, ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग मतदान के लिए पहुंच सकें।
22 जनवरी तक चेलगी मुहीम
उन्होंने बताया कि राज्य में बूथ स्तरीय अधिकारियों के जरिए मतदाताओं के नाम जोड़ेने, हटाने और नामों में बदलाव करने की मुहीम 6 जनवरी से शुरू कर दी गई है, जो की 22 जनवरी तक चेलगी। इसके पूरा होने के बाद आठ फरवरी को मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन किया जाएगा। जिसके बाद ये भी पता चल जायेगा, कि कितने लोग लोकसभा चुनाव में मतदान करेंगे। जिसके अनुसार ही मतदान केंद्र बनाये जायेंगे।
अनुपम राजन ने कहा कि निर्वाचन आयोग के आदेश के मुताबिक हमारी कोशिश है कि लोगों को वोट देने के लिए ज्यादा दुरी ना तय करना पड़े। उन्हें दो किलोमीटर से ज्यादा ना जाना पड़ें। उन्होंने ये भी कहा, कि बीते दिनों हुए विधानसभा के चुनाव में कई मतदाताओं ने ये शिकायत की थी, कि उनके घर से मतदान केंद्र बहुत दूर होने की वजह से उन्हें बहुत परेशानी होती है।
आपको बता दें कि विधानसभा चुनाव में 103 मतदान केंद्र बनाये गए थे ताकि लोगों को वोट देने में कोई भी परेशनी ना हो।
यह भी पढ़ें – राज्यों की खबरें, क्षेत्रीय समाचार, क्षेत्रीय ताज़ा खबरें, राज्य हिंदी समाचार
