Home Latest News & Updates तरनतारन उपचुनाव में AAP की बंपर जीत, केजरीवाल बोले- काम की राजनीति जीती

तरनतारन उपचुनाव में AAP की बंपर जीत, केजरीवाल बोले- काम की राजनीति जीती

by Sachin Kumar
0 comment

Tarn Taran By-Election 2025 : शिरोमणी अकाली दल के रंधावा पहले तीन राउंड की मतगणना में लगातार आगे चल रहे थे, लेकिन बाद में हरमीत सिंह ने बढ़त बना ली और इसके बाद उन्होंने बढ़त बनाए रखी.

Tarn Taran By-Election 2025 : पंजाब की तरनतारन विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में आम आदमी पार्टी (AAP) ने शानदार जीत दर्ज की है. AAP उम्मीदवार हरमीत सिंह संधू (Harmeet Singh Sandhu) ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी और अकाली दल के प्रत्याशी सुखविंदर कौर रंधावा (Sukhwinder Kaur Randhawa) को 12,091 मतों के अंतर से हरा दिया. चुनाव आयोग की वेबसाइट के मुताबिक, सभी 16 राउंड की मतगणना पूरी होने के बाद हरमीत सिंह संधू को 42,649 वोट मिले, जबकि रंधावा को 30,558 वोट मिले. तरनतारन और चंडीगढ़ स्थित AAP कार्यालयों में जश्न मनाया गया. पार्टी के कार्यकर्ताओं ने ढोल की थाप पर नाचते हुए और पटाखे फोड़कर चुनाव जीतने का जश्न मनाया.

पांचवें स्थान पर रही बीजेपी

शिरोमणी अकाली दल के रंधावा पहले तीन राउंड की मतगणना में लगातार आगे चल रहे थे, लेकिन बाद में हरमीत सिंह ने बढ़त बना ली और इसके बाद उन्होंने बढ़त बनाए रखी. इसके अलावा निर्दलीय उम्मीदवार मनदीप सिंह 19,620 वोटों के साथ तीसरे स्थान पर रहे, चौथे पर कांग्रेस के करणबीर और पांचवें स्थान पर BJP के हरजीत सिंह संधू रहे. उपचुनाव में कुल 15 उम्मीदवार मैदान में थे और 11 नवंबर को हुए उपचुनाव में 60.95 प्रतिशत मतदान हुआ. कड़ी सुरक्षा के बीच पिद्दी स्थित इंटरनेशनल कॉलेज ऑफ नर्सिंग में सुबह 8 बजे शुरू हुए और कुल 1,92,838 मतदाता थे. AAP विधायक कश्मीर सिंह सोहल के जून में निधन के बाद तरनतारन सीट खाली हो गई थी.

ये जीत की जनता की है

इस उपचुनाव को पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान और सत्तारूढ़ AAP के लिए एक अग्निपरीक्षा के रूप में देखा जा रहा था. शुक्रवार की जीत के साथ पार्टी ने मार्च 2022 में सत्ता में आने के बाद राज्य में हुए सात उपचुनावों में 6 में जीत हासिल की. आपको बताते चलें कि आम आदमी पार्टी (AAP) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने बधाई देते हुए एक्स पोस्ट में लिखा तरन तारन उपचुनाव में मिली इस ऐतिहासिक जीत ने साफ कर दिया है कि पंजाब की जनता काम की राजनीति जताया है. ये जीत पंजाब की जनता की है और मेहनत करने वाले हर कार्यकर्ता की जीत है. पंजाब की जनता और सभी कार्यकर्ताओं को बहुत-बहुत बधाई है.

यह भी पढ़ें- Bihar Election Result 2025: खतरे में तेजस्वी की सीट, तेजप्रताप भी पीछे, देखें रुझान

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?